NCRB Suicide Data: टॉप पर महाराष्ट्र आत्महत्या के मामले में , सबसे ज्यादा किसानों और छात्रों ने दी जान

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, शहरी भारतीयों में आत्महत्या से मरने की संभावना अधिक है. जबकि मुंबई में 4.5% की वृद्धि दर्ज की गई .2021 में आत्महत्याओं के ये आंकड़ें 1,436 थे जो साल 2022 में बढ़कर 1,501 तक पहुंच चुका है.

NCRB Suicide Data: टॉप पर महाराष्ट्र आत्महत्या के मामले में , सबसे ज्यादा किसानों और छात्रों ने दी जान
NCRB Suicide Data: Maharashtra tops in suicide cases, highest number of farmers and students committed suicide

Maharashtra NCRB Data 2022: NCRB के आंकड़ों ने एकबार फिर से महाराष्ट्र के लोगों की नींद उड़ा दी है. NCRB ने आत्महत्या से जुड़े साल 2022 के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. इस आंकड़ों में आत्महत्या के मामले ने चौंका दिया है. 2022 में देश में 1.7 लाख आत्महत्या से होने वाली मौतों में से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है जिसके आंकड़े 13.3% है. इसके बाद तमिलनाडु जहां के आंकड़े 11.6% और मध्य प्रदेश के आंकड़े 9% है. जहां आत्महत्या दर पिछले वर्ष के 12% से बढ़कर 2022 में 12.4% हो गई है. महाराष्ट्र में किसानों (कृषि क्षेत्र में 6,083 आत्महत्याओं में से लगभग 40%) और छात्रों (13,044 ऐसी आत्महत्याओं में से 13.5%) के बीच आत्महत्या से होने वाली मौतों की अधिकतम संख्या दर्ज की गई है.

मुंबई का हाल
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, शहरी भारतीयों में आत्महत्या से मरने की संभावना अधिक है. जबकि मुंबई में 4.5% की वृद्धि दर्ज की गई .2021 में आत्महत्याओं के ये आंकड़ें 1,436 थे जो साल 2022 में बढ़कर 1,501 तक पहुंच चुका है.

सड़क हादसे में कहां हुई सबसे अधिक मौतें
दिल्ली में 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में 2,103 लोगों की मौत हुई, जो देशभर में सबसे अधिक हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. 'भारत में आकस्मिक मृत्यु और आत्महत्याएं 2022' रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में देश में सबसे अधिक 5,387 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. दिल्ली समेत 53 बड़े शहरों में सड़क दुर्घटनाओं में हुईं अधिकतर (51.5 प्रतिशत) मौतें तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हुईं. इसके बाद 31.3 प्रतिशत मौतें  खतरनाक या लापरवाही से वाहन चलाने/ओवरटेक करने जबकि 2.7 प्रतिशत मादक पदार्थों/शराब के प्रभाव में गाड़ी चलाने से हुईं. आंकड़ों के मुताबिक, 2022 के दौरान देश भर के 53 शहरों में कुल 68,236 सड़क दुर्घटनाएं हुईं और इन दुर्घटनाओं में 57,246 लोग घायल हुए, जबकि 17,680 लोगों की मौत हो गई.