Mumbai news : मीरा और भाईंदर में पहले कैंसर अस्पताल बनने का रास्ता साफ,सरकार ने दी इसकी मंजूरी

अब राज्य के सरकार ने दोनों ही मूल आरक्षण को बदलते हुए इसे अब कैंसर अस्पताल' के रूप में आरक्षित कर भी दिया है।

Mumbai news : मीरा और भाईंदर में पहले कैंसर अस्पताल बनने का रास्ता साफ,सरकार ने दी इसकी मंजूरी
Mumbai news: The way is clear for the first cancer hospital to be built in Mira and Bhayandar, the government approved it

मुंबई : मुंबई के मीरा-भाईंदर में विधायक गीता जैन के द्वारा से ही प्रस्तावित पहले कैंसर अस्पताल  बनने का रास्ता साफ हो  चुका गया है। मूल आरक्षण के कारण से कैंसर अस्पताल के निर्माण में आ रही है उस बाधा को राज्य के सरकार ने दूर करते हुए आरक्षण में ही  बदलाव को मंजूरी भी दे दिया है। इस संदर्भ में अब मीरा और भाईंदर मनपा को भी आदेश यह दे दिया गया है। अब गौरतलब यह है कि आरक्षण क्रमांक के  210 और 211 पर कैंसर का अस्पताल बनाया जाना चाहिए था। उस अस्पताल के लिए राज्य के सरकार ने निधि  मंजूर भी  की थी, लेकिन यहां पर  अब मूल आरक्षण 'डिस्पेंसरी, सामूहिक ,भवन के रूप में ही था, जिसके कारण से यह कैंसर अस्पताल के निर्माण में बाधा आई हुई थी।

अब राज्य के सरकार ने दोनों ही मूल आरक्षण को बदलते हुए इसे अब कैंसर अस्पताल' के रूप में आरक्षित कर भी दिया है। अब इसके अलावा से पांच अन्य आरक्षणों में से बदलाव भी  किया गया है।अब बता दें कि विधायक प्रताप सरनाईक और विधायक गीता जैन  के द्वारा से ही  प्रस्तावित कुछ विकास कार्य के 'मूल आरक्षण' के कारण से ही बाधित हुए था। अब मनपा आयुक्त संजय काटकर ने यह नगर रचना विभाग (राज्य के सरकार) को भी इस बारे में एक पत्र  भी लिखा है।

अब इन आरक्षणों में हुआ बदलाब -

110     विद्यालय और मैदान    स्वमिंग पूल और 
210 और 211    डिस्पेंसरी भी  और सामूहिक भवन  कैंसर का  अस्पताल भी  
219 और 260    विद्यालय और मैदान के    म्युनिसिपल पर्पज़ भी
271    डिस्पेंसरी और    म्युनिसिपल पर्पज भी 
272    पुस्तकालय और    म्युनिसिपल पर्पज

शहर में बनेगा अब पहला संगीत गुरुकुल-

अब राज्य के सरकार के इस निर्णय के बाद से शहर के पहले ही संगीत गुरुकुल' के बनने का अब रास्ता भी साफ हो गया है। इसलिए विधायक प्रताप और सरनाईक और मंगेशकर का संगीत गुरुकुल का भी  प्रस्ताव भी रखा हुआ था, इसके लिए अब राज्य सरकार ने निधि भी मंजूर की हुई है।