Maharashtra: गढ़चिरौली में बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी पोती की हत्या के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

एक ही रात में तीन लोगों की हत्या से गढ़चिरौली जिला हिल गया. लोगों ने हत्या का विरोध जताते हुए हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की. गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन रूप से जांच के आदेश दिए

Maharashtra: गढ़चिरौली में बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी पोती की हत्या के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार
9 accused arrested in the case of murder of an elderly couple and their granddaughter in Gadchiroli

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर के गढ़चिरौली से 150 किलोमीटर दूर गुंडापुरी गांव में एक बुजुर्ग दंपति और उनकी पोती की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नौ लोगों को बुजुर्ग दंपति औऱ उनकी पोती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि पूरा मामला 6 दिसंबर का गुंडापुरी गांव का है. जहां 60 वर्षीय देवू कुमोती, उनकी पत्नी 55 वर्षीय बिच्छे और उनकी 10 वर्षीय पोती अर्चना तलंदी ने सोते समय तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई थी. 

काला जादू करने की वजह से परिवार का किया था बहिष्कार
काला जादू करने वाले देवू कुमोती से आदिवासी-उपचार अनुष्ठान करवाने के बाद रोगियों को स्वास्थ लाभ नहीं हुआ, जिससे या तो मरीजों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई या फिर उनकी मौत हो गई. जिसकी वजह से लोग देवू कुमोती और उनके परिवार से क्रोधित थे. जिनके विरोध का सामना देवू कुमोती के परिवार को भी करना पड़ा. गांव वालों ने उनके परिवार का बहिष्कार कर दिया. जिसक बाद बुजुर्ग दंपत्ति पर सोते समय हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. 

हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग
एक ही रात में तीन लोगों की हत्या से गढ़चिरौली जिला हिल गया. लोगों ने हत्या का विरोध जताते हुए हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की. गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन रूप से जांच के आदेश दिए. जिसके बाद स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक उल्हास भुसारी ने अपनी जांच टीम के साथ पुलिस सहायता केंद्र बुर्गी में डेरा डाला और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिए.

पांच टीमें गठित
5 टीमें गठित कर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई. पूछताछ के दौरान मृतक के बेटे ने बताया कि दो अज्ञात लोगों की तरफ से उनके पिता को खेत से लौटते समय हत्या की धमकी दी गई थी. जांच के दौरान यह भी पता चला कि कुछ लोग देवू कुमोती के पास इलाज के लिए अपने को लेकर आए थे. लेकिन उसकी मौत हो गई थी. जिसका दोषी मृतक के परिजन देवू कुमोती को मानते थे इसलिए उनकी हत्या कर दी गई. आखिरकार, सभी संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उन्होंने पुलिस के सामने सारा राज उगल दिया.