मुंबई से धरे गए 9 बांग्लादेशी घुसपैठिए
Maharashtra News: महाराष्ट्र की मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजतिलक रौशन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश में पैसे ट्रांसफर करते थे. इसके अलावा इनकी तरफ से आधार कार्ड भी बनवाए गए. फर्जी दस्तावेजों की मदद से इन बांग्लादेशी नागरिकों ने भारत आकर बैंक खाते भी खुलवाए. डीसीपी राजतिलक रौशन के अनुसार, पुलिस जांच करने में जुटी हुई है कि इन लोगों के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे.
16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजे गए आरोपी
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजतिलक रौशन ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि 2 आरोपी कई सालों से मुंबई में रह रहे थे. अब पुलिस उन लोगों की भी तलाश में जुट गई है, जिनकी तरफ से आरोपियों को फर्जी दस्तावेज बनाकर बांग्लादेशी नागरिकों को दिए गए थे. इसके साथ ही मुंबई क्राइम ब्रांच ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने 16 दिसंबर तक इन सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखने की सजा सुनाई.
4 बांग्लादेशी अप्रवासियों की और हुई थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट-6 बीते हफ्ते ही मुंबई और नवी मुंबई इलाके से अवैध रूप से रह रहे 4 बांग्लादेशी अप्रवासियों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान मुंबई के वडाला में रहने वाले 37 वर्षीय अकरम नूरनबी शेख, नवी मुंबई के कामोठे में रहने वाले 26 वर्षीय अबूशाहिद अब्दुल हामिद अलीमिया, 35 वर्षीय मोनाली खातून रफीक शेख उर्फ मोनजी खातून शेख और 26 वर्षीय लीना शजान हलदर के रूप में हुई थी. इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली थी कि वो शेख बांग्लादेश के चितागांव राज्य के रहने वाले है और कुछ सालों पहले अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे.