INDIA Alliance Meeting: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद INDIA गठबंधन की बैठक कल
INDIA गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा, "यह बैठक जल्दबाजी में नहीं बुलाई गई है, चुनाव के नतीजे आने से पहले बैठक का आयोजन किया गया था. सभी को जानकारी भी दी गई थी. खरगे जी से पहले पार्टी के कई बड़े नेताओं ने हमसे संपर्क भी किया था. कल उद्धव ठाकरे भी बैठक के लिए पहुंच रहे हैं."
Uddhav Thackeray Meeting: बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर ली है. इस चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने बुधवार, 6 दिसंबर को नई दिल्ली में अगली 'इंडिया' (I.N.D.I.A) गठबंधन साझेदारों की बैठक बुलाई है. विपक्ष के कई दलों के नेताओं ने सोमवार को कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में BJP को भले ही हिंदी पट्टी के तीन प्रदेशों में बड़ी जीत मिली हो, लेकिन इसका असर विपक्ष के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर नहीं पड़ेगा.
क्या बोले संजय राउत?
INDIA गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा, "यह बैठक जल्दबाजी में नहीं बुलाई गई है, चुनाव के नतीजे आने से पहले बैठक का आयोजन किया गया था. सभी को जानकारी भी दी गई थी. खरगे जी से पहले पार्टी के कई बड़े नेताओं ने हमसे संपर्क भी किया था. कल उद्धव ठाकरे भी बैठक के लिए पहुंच रहे हैं."
INDIA गठबंधन पर पड़ेगा असर
उनका यह भी कहना है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. भाजपा ने रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की तथा कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर हिंदी पट्टी में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली. कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत दर्ज की. नतीजों के एक दिन बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों को और अधिक मेहनत करनी होगी. नतीजों और गठबंधन पर इसके संभावित प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इससे गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.