ठाणे में लगातार आग की कईं घटना एक साथ I जानिए पूरी खबर!

ठाणे में लगातार आग की कईं घटना एक साथ I जानिए पूरी खबर!
Multiple fire incidents in Thane simultaneously. Know the full story!

ठाणे में लगातार आग की कईं घटना एक साथ I जानिए पूरी खबर! 

भिवंडी के इलेक्ट्रिक सामान के गोदाम में लगी भीषण आग! 

अधिकारियों के मुताबिक शनिवार सुबह ठाणे जिले की भिवंडी तालुका में बिजली के सामान के एक गोदाम में आग लग गईं , समाचार एजेंसी PTI ने रिपोर्ट किया I 

इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नही पहुंची यह जानकारी ( बीएनएमसी ) भिवंडी निजामपुर सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आपदा प्रवंधन सेल के प्रमुख हैं साकिब खरबे ने दी है I जैसा कि PTI ने बताया I साथ ही उन्होंने कहा कि, पारसनाथ कंपाउंड के स्थित गोदाम में सुबह 11 बजे आग लग गई I मौके पर दमकल की गाड़िया पहुंची और आग बुझाने की अभियान शुरू कर दी I 

ठाणे के बैंक्वेट हॉल में लगी भयंकर आग! 

महाराष्ट्र के ठाणे शहर मे एक और घटना सामने आया है, बताया जा रहा है कि, एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने के बाद 1,000 से अधिक शादी के मेहमान बिना किसी चोट के सुरक्षित बाहर निकाले गएं I बताया जा रहा है कि, द ब्लू रूफ क्लब के लॉन में बने एक केबिन के बाहर रखी मंडप सजावट सामग्री में आग लग गईं I घटना के समय वहां शादी का रिसेप्शन चल रहा था I 

घटना स्थल पर सकड़ों संख्या में मेहमान उपस्थिति 

बताया जा रहा है कि, आग लगते ही मेहमानों को सुरक्षित रूप से दूसरे जगह शिफ्ट किया गया I मौके पर दो दमकल की गाड़ीयों ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया I 

ठाणे में इमारत के मीटर बॉक्स रूम में लगी आग ! 

इसी बीच नागरिक अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को ठाणे ( पश्चिम ) में न्यू नरसिम्हा इमारत के भूतल पर मीटर बॉक्स रूम में आग लग गईं है I इस दौरान किसी का घायल का कोई जानकारी नही मिली I मौके पर पुलिस व दमकल के अधिकारी तैनात किए गए और आग पर काबू पाया गया I