मुंबई स्थित मीरा - भयंदर में पुलिस की बड़ी कामयाबी !

मुंबई में स्थित मीरा - भयंदर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है , आपको बता दें कि जो मामला है वो एक बार फिर मीरा रोड के बार को लेकर उठा है. जहाँ मुंबई - अहमदाबाद हाईवे पर स्थित एक ऑर्केस्ट्रा बार है जो कि  ‘ केम छो ‘ के नाम से जाना जाता है, सूत्रों के मुताबिक पुलिस द्वारा छापेमारी की गई कहना है कि वहाँ सीक्रेट रूम और गलत गतिविधियों का खुलासा हुआ है .

मुंबई स्थित मीरा - भयंदर में पुलिस की बड़ी कामयाबी !
Mumbai, MiraRoad , Raid , Latestupdate

Mumbai  : मुंबई में स्थित मीरा - भयंदर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है , आपको बता दें कि जो मामला है वो एक बार फिर मीरा रोड के बार को लेकर उठा है. जहाँ मुंबई - अहमदाबाद हाईवे पर स्थित एक ऑर्केस्ट्रा बार है जो कि  ‘ केम छो ‘ के नाम से जाना जाता है, सूत्रों के मुताबिक पुलिस द्वारा छापेमारी की गई कहना है कि वहाँ सीक्रेट रूम और गलत गतिविधियों का खुलासा हुआ है .

बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही बार में मौजूद लोगों को भनक लग जाती हैं , इसकी वजह यही है की अलार्म बजना इससे ख़बर मिलते ही वहाँ का माहौल संस्कारी तौर पर बन जाता हैं. 

यही नहीं जाँच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला की ऑर्केस्ट्रा बार में गाने वाली कोई भी महिला नहीं है वहाँ सिर्फ़ मेकअप रूम के पीछे रखे एक रिकॉर्डर के ज़रिए लिपसिंक की जाती है और लोगों को इसका अंदाज़ा भी नहीं होता. दरअसल बाक़ी के ऑर्केस्ट्रा बार में देखा जाए तो वहाँ गाने वे ख़ुद गया करते हैं.

दूसरी तरफ़ पुलिस द्वारा के मुताबिक़ वहाँ एक सीक्रेट रूम भी पाया गया और जब उसे खोला गया तो वहाँ 11 लड़कियां छुपी हुईं थीं जिसे देख सभी हैरान हो गए. यही नहीं अगर बार में मौजूद बार महिलाएं की बात करे तो 20-25 बार महिलाएं वहाँ थी,  जबकि सभी नियम के अनुसार ऑर्केस्ट्रा बार में केवल 8 सिंगर यानी कि पुरुष और महिला को ही अनुमति दी जाती है.

जानकारी के अनुसार वसई - विरार पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी निकेत कौशिक ने पदभार को संभाला जिसमे भी रेड को लेकर बात आई थी, जिसके बाद अब यह बार चर्चा में आया है, लेकिन पुलिस अफसर का एक अलग ही बदलाव ही बदलाव दिखाई दिया बार रेड मारने के बाद फिर जब पुलिस ने जब रेड मारी तो खुद अधिकारी दंग रहे गए थे और ऑर्केस्ट्रा बार के बाहर से सामान्य बार और दूसरी तरफ़ कुछ और ही हाल देखा गया केम छो बार को लेकर जिसमे एक सीक्रेट रूम भी पाया गया . 

सूत्रों के मुताबिक केम-छो ऑर्केस्ट्रा डांस बार को 29 जून 2024 में तत्कालीन निगम के अधिकारी संजय काटकर और पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने खुद मौजूद रहकर वहा अपनी निगरानी में जमींदोज करवा था . फिर बीयर बार के मालिक दिनकर हेगड़े के खिलाफ 12 सितंबर 2024 को काशीमीरा पुलिस थाने में एमआरटीपी एक्ट के तहत केस भी दर्ज कराया गया था , और वहा से बियर बार को हटा दिया गया था लेकिन फिर वही टूटे हुए बीयर बार को सालभर के अंदर ही अवैध रूप से फिर बना दिया गया था और उसके बाद यह सब मामला पुलिस के सामने आया जांच के दौरान.