Naigaon News : परिवार की लापरवाही ने दिया बच्ची को मौत के अंजाम

मुंबई के नायगांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां नायगांव के 12वी मंजिल से गिरकर 4 साल की बच्ची की मौत हो गई आपको बता दे की यह घटना कल यानी की 22 जुलाई की रात 8 बजे घटी थी . सूत्रों के मुताबिक यह घटना नायगांव पूर्व स्थित फेज 1 के 14 मंजिला टावर की है.

Naigaon News : परिवार की लापरवाही ने दिया बच्ची को मौत के अंजाम
Naigaon , Girl News

Mumbai : मुंबई के नायगांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां नायगांव के 12वी मंजिल से गिरकर 4 साल की बच्ची की मौत हो गई आपको बता दे की यह घटना कल यानी की 22 जुलाई की रात 8 बजे घटी थी . सूत्रों के मुताबिक यह घटना नायगांव पूर्व स्थित फेज 1 के 14 मंजिला टावर की है.

घटने की वजह बताई गई की 22 जुलाई की शाम उसी सोसाइटी के बी -3 की रहने वाली एक बच्ची अपने चचेरी बहन के घर आई हुई थी घर के ठीक सामने बालकनी में चप्पल स्टैंड रखा हुआ था , तभी बच्ची उसी चप्पल स्टैंड के पास खेलने पहुंची जिसके बाद बच्ची का संतुलन बिगड़ गया जिससे वजह से बच्ची 12वी मंजिल से नीचे जा गिरी, यही नहीं बच्ची की मौके पर मौत हो गई. बच्ची की उम्र लगभग 4 वर्षीय और नाम अनविका प्रजापति बताया जा रहा है.

घटना को देखते हुए परिवार और सोसाइटी वाले काँप उठे है , हालांकि बच्ची को तुरंत वसई नगर निगम सर डी. एम पेटिट अस्पताल ले जाया गया मगर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया . सोसाइटी के और बाक़ी लोगों का एक ही कहना है , की 12वी मंजिल होने के बावजूद बालकनी में सेफ्टी ग्रिल क्यों नहीं .