मुंबई नायगांव में मासूम पर हैवानियत !

मुंबई के नायगांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिससे आप सभी के होश उड़ जाएँगे, आपकों बता दे कि एक 12 साल की बच्ची एग्जाम में फेल होने के डर से और अपने माता- पिता कि डाँट से बचकर वह अपने घर यानी कि बांग्लादेश छोड़ कर भारत आ पहुँची .

मुंबई नायगांव में मासूम पर हैवानियत !
Mumbai , Naigaon , child , Girl , News , Bangladesh , Latestupdates

Mumbai :

मुंबई के नायगांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,  जिससे आप सभी के होश उड़ जाएँगे, आपकों बता दे कि एक 12 साल की बच्ची एग्जाम में फेल होने के डर से और अपने माता- पिता कि डाँट से बचकर वह अपने घर यानी कि बांग्लादेश छोड़ कर भारत आ पहुँची . 

बच्ची ने सोचा अगर फेल कि बात घर में पता चल जाएगी तो वह बहुत मार खाएगी जिस वजह से वो घर से भाग गई, लेकिन उसे कहा पता था कि उसके साथ कुछ ऐसा होगा जिसे किसीने कभी सोचा नहीं होगा. 

सूत्रों के मुताबिक यह घटना नायगांव कि है और यहीं नहीं  फाउंडेशन द्वारा यानी कि एक्सोडस रोड इंडिया फाउंडेशन और हार्मनी फाउंडेशन के जरिए 26 जुलाई को बच्ची को रेस्क्यू किया गया ,और  फाउंडेशन द्वारा ओर सेक्स रैकेट चलाने वालों को हिरास्त में लिया गया.

हार्मनी फाउंडेशन के संस्थापक यानी कि अब्राहम मथाई ने बताया बच्ची को रिमांड होम में काउंसलिंग के दौरान कई बातें सामने आई जैसे तीन महीनों तक बच्ची को गुजरात के नाडियाड में रखा गया था उसके बाद मुंबई लाया गया.

हैरान कि बात यह है की बच्ची के 200 से ज़्यादा लोगों ने रेप किया , बच्ची का कहना यह भी है की वह जब भाग कर आई तो उसे छोटे मोटे काम दिए गए मगर वह सबकी सोच कुछ और ही थी. काम देने के बहाने ग़लत जगह भेज दिया गया. यह भी बात सामने आ रही है की और भी बहुत सी लड़कियां यह लोगो की शिकार हुई है, यही नहीं सब लड़कियों को नोकरी देने के बजाय उन्हें फसाया जाता है .

हालाकि मीरा - भयंदर और वसई - विरार पुलिस के मुताबिक़ अब तक 10 लोगों को हिरास्त में ले लिया गया है. और पुलिस और प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है.