Vasai Virar News : वसई-विरार में बविआ को झटका, कई नेता BJP में शामिल !

Vasai Virar Newsमुंबई के वसई-विरार में नेतायें काफ़ी चर्चे में चल रहे हैं , जिससे उनके पार्टी से जुड़े नेता चौक उठे हैं जिसमे बहुजन विकास आघाडी (बविआ) के पूर्व नगरसेवक महेश पाटील और उनके कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली है. जिस दौरान मुंबई में हुए कार्यक्रम में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने सभी का स्वागत भी किया.

Vasai Virar News : वसई-विरार में बविआ को झटका, कई नेता BJP में शामिल !
Mumbai ,BJP, News, BVA,Party, Latestupdates

Vasai Virar News : पालघर जिला अंतर्गत आने वाले वसई-विरार राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है, खबर है कि  बहुजन विकास आघाडी (बविआ) के पूर्व नगरसेवक महेश पाटील और उनके कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली है. जिस दौरान एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने सभी का पार्टी में स्वागत भी किया.

बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि महाराष्ट्र के लोग अब विकास और युवाओं का रोजगार चाहते हैं, और यह कार्य संभव सिर्फ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है.

आपको बता दें कि कई सालों से वसई-विरार में ठाकुर परिवार के लोगों का ही बविआ में रोब रहा. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में उनके दोनों विधायक हिंतेद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर हार गए थे जिस बाद से बविआ पार्टी कमजोर पड़ गई फिर वही बीजेपी पार्टी का तेजी से आगे बढ़ना लोगों का सपोर्ट मिलना यह पार्टी को मजबूत बना दिया . 

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी विधायक स्नेहा पंडित दुबे और राजन नाईक ने अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए बहुत से प्रयास किए जिससे लगातार इलाके में पार्टी का समर्थन बढ़ा रहे हैं. वहीं फिर स्नेहा दुबे का भी कहना है कि लोग वसई-विरार का विकास चाहते हैं, जिस वजह से बीजेपी पार्टी से जुड़ रहे हैं. यही नहीं लोगों का विश्वास बीजेपी को आगे बढ़ाएगा और आने वाले निकाय चुनाव में जीत भी मिलेगी और महानगरपालिका पर कमल भी खिलेगा. 

वही हम अगर बात करें बीजेपी पार्टी में शामिल होने वालें नेता कि जिसमे महेश पाटील का नाम है और उनके कई और कार्यकर्ता है जैसे सविता ठाकुर, राजेश पाटील, राजेश ठाकुर, दिलीप भोईर, रवी पाटील, हर्ष म्हात्रे और धवल चोरघे जिन्होंने बीजेपी पार्टी जॉइन कर पार्टी को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.