AI से मिलेंगी भर भर के सैलेरी जानिए कैसे!
आजकल सब जगह ऑनलाइन होने के कारण अब ऑनलाइन जॉब्स भी मिलने वाली है। हर कोई यही सोचता है, कि वह घर बैठे काम कर पाए और अब इसी सोच को AI ने सच में बदलने का सोचा है और AI क्षेत्र से जुड़े हुए काम लोगों को कराने का सोचा है।
किस तरह मिलने वाली ही AI क्षेत्र में जॉब!
भारत अब 2027 में पूरी तरह से AI में बदलने वाला है। कई लोग इस AI के क्षेत्र से जुड़े हुए काम पाने की चाह में बैठे हैं कि कब हमें AI से रिलेटेड जॉब मिलेगा और कब हम अच्छी सैलरी पाएंगे। हर कोई AI में काम करने की सोच में अपने स्किल्स को डेवलप करने की कोशिश में लगा है। AI में जॉब पाने के लिए लोगो को अपने डिजिटल स्किल्स को इम्प्रूव करना होगा जैसे कि AI से रिलेटेड जुड़ी हुई सारी बातों का ख्याल रख कर अपने अंदर सुधार लाना होगा और इसी के चलते आप AI के क्षेत्रों में काम कर पाओगे।
भारत क्यों बदलना चाहता है, सब कुछ AI में जानिए क्यों?
हर साल भारत में AI से रिलेटेड 33% की बढ़ोतरी होती है। साल 2016 से भारत में AI से प्रतिमा तीन गुना ज्यादा हो रही है, और इसी के चलते भारत का ऐसा माना है, की भारत से AI जुड़े रहेगा तो भारत और मजबूत होगा और इसी के चलते हर क्षेत्र में सभी का फायदा होगा और भारत और विकसित हो जायेगा। और। जल्द से जल्द पूरे दुनिया में नाम कमायगा।
कौन से स्किल्स की जरूरत पड़ने वाली है।
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है की भारत में जितने ज्यादा AI की स्किल्स वाले हमे मिलेंगे उतने ज्यादा ही AI की क्षेत्र में लोगो कर पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा अगर AI की प्रगति होगी उतना ही भारत के लिए लाभ होगा। AI, बिग डेटा और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी नई स्किल्स की ट्रेनिंग दे रहे है। और इसी के चलते सब चीजों के बारे में AI भी बता राहा है। AI में लगभग 500 से ज्यादा कोर्स अवेलेबल किए गए है, और इसके चलते 16 लाख से ज्यादा लोगों ने इन फ्रॉम में र रजिस्ट्रेशन कर दिया है। AI वाले सब कुछ यानि छोटी ऐ छोटी जानकारी देने वाले है।
eit-dawres25