मुंबई, आज 1 दिसंबर से लागू किए नए नियम: LPG, आधार, पेंशन और बैंकिंग में बड़ा अपडेट

मुंबई, आज 1 दिसंबर से  लागू  किए नए नियम: LPG, आधार, पेंशन और बैंकिंग में बड़ा अपडेट

मुंबई, आज 1 दिसंबर से  लागू  किए नए नियम: LPG, आधार, पेंशन और बैंकिंग में बड़ा अपडेट

आज से हुए बड़े बदलाव, बताया जा रहा है कि, LPG,  सिलेंडर के कीमतों मे आईं बदलाव, पेट्रोल - डीजल और एटीएफ के ताजा रेट आ गए हैं I वहीं सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है कि,पेंशन के स्‍कीम में कोई बदलाव नही कर पाएंगे I 

आज 1 दिसंबर से कईं बदलाव आया सामने, LPG सिलेंडर के भी कीमतों मे बदलाव देखने को मिलेगा साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग के नियमों में भी कुछ बदलाव हुआ है । वहीं आधार कार्ड अपडेशन  को लेकर भी बड़ी खबर आईं हैं, अब नाम, जन्मतिथि , पता जैसे अपडेट 
 कराना होगा आसान, और नया आधार कार्ड  बनाने हेतु वैलिड डॉक्‍यूमेंट की लिस्‍ट भी अपडेट की  गईं है। 

आधार कार्ड के नए नियम

आज से आपका आधार कार्ड आसानी से अपडेट होगा,   ब घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं, ऑनलाइन के जरिये, इस नए अपडेशन प्रोसेस में अब डेटा का सत्यापन पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे सरकारी रिकॉर्ड से हो जाएगा, यूआईडीएआई ने नया आधार ऐप भी लॉन्‍च कर दिया है.  

LPG  सिलेंडर के दामों मे कटौती 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की दामों को दर्ज करती हैं, कभी  दामों को बढ़ाया जाता है, कभी कमी दर्ज की जाती है, कीमतों मे बदलाव हमेशा होती रहती है। 1 दिसंबर को तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में तो बदलाव नहीं किया, लेकिन 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में  10 रुपये कम कर दी हैं.

ऑनलाइन बैंको मे किए हुए बदलाव

आज से कई बैंको व बित्तीय कंपनी UPI , क्रेडिट- डेविट कार्ड के चार्ज और निवेश के संबंध मे कुछ बदलाव लागू कर रही है , कुछ बैंक अपने ट्रांजैक्‍शन पर चार्ज बदल देगी, कुछ बैंक अपने एप की सुरक्षा को शक्त करेगी, 

कर्मचारी अपने पेंशन योजना को बदल नही सकते 

केंद्र सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए 30 नमेंबर तक  पेंशन योजना को बदलने का समय सीमा दी थी, परंतु अब वो खत्म हो चुकी है, अब कोई कर्मचारी अपने पेंशन योजना को बदल नही सकते  , केंद्र सरकार ने पहले ही पेंशन योजना बदलने की अवधी बढ़ा चुकी थी । 

पेट्रोल- डीजल के दामों मे हुआ बदलाव 

तेल कंपनियां हर नया महिना शुरू होने से पहले ही   पेट्रोल व डीजल के कीमतों मे किए  हुए बदलाव को दर्ज करती है, कभी -कभी कीमतों का बदलवा एक दिन मे  भी होती है । अलग- अलग शहरों मे अलग अलग दाम बताए गए हैं । बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें वैश्विक रुझानों और करेंसी की चाल पर निर्भर करती हैं. 

टैक्स के नए नियम

कुछ टैक्स संबंधित अनुपालनों को पूरा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर रखी गई थी. इसमें अक्टूबर में काटे गए TDS की डिटेल्‍स भी शामिल थी. ये जानकारी 194-IA, 194-IB, 194-M और 194-S के तहत जरूरी होती हैं. जुर्माने से बचने के लिए 30 नवंबर की डेडलाइन थी. आज 1 दिसंबर से ऐसा नहीं कर पाएंगे.

पेंशन कर्मचारियों के लिए कुछ नियम 

जो सरकारी कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं , उन्हे पेंशन जारी रखने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट  देना जरूरी है I और सरकार द्वारा दिए गए  तारीख पर सर्टिफिकेट जमा ना होने पर उनकी पेंशन रुक  सकती है।