मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर ने विदेशी यात्री को किया गिरफ्तार !


मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है आपको बता दें कि कस्टम विभाग द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें करीब 14 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक वीड (Hydroponic Weed) जब्त की है.

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर ने विदेशी यात्री को किया गिरफ्तार !
Mumbai, Airport ,Hydroponic Weed , Customs Seize

Mumbai : 
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है आपको बता दें कि कस्टम विभाग द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें करीब 14 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक वीड (Hydroponic Weed) जब्त की है. 

सूत्रों के मुताबिक यह नशे की खेप एक विदेशी यात्री के बैग से पाई गई और पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि ये प्रतिबंधित ड्रग्स विशेष तरीके से पैक करके मुंबई लाए जा रहे थे, ताकि स्कैनर ही नहीं बल्कि सूंघने वाले कुत्तों को भी गुमराह किया जा सके.

हालाकि यह बात बीते दिनों का है जब दुबई से मुंबई पहुंची एक इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्री के व्यवहार और लगेज पर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. उस दौरान उसके बैग की शक्त जांच कराई गई जिसमे करीब 14 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई, जिसे प्लास्टिक के पैकेट्स में सीलबंद कर रखा गया था.

जाँच के दौरान पता लगा कि ये खेप अमेरिका या कनाडा से होकर दुबई पहुंची थी और वहां से मुंबई लाई गई. और अब पुलिस द्वारा आरोपी यात्री से पूछताछ जारी है और उसके बाकी नेटवर्क की भी तलाश की जा रही है. 

हाइड्रोपोनिक वीड एक उच्च क्वालिटी वाला नशीला पदार्थ होता है, जिसे बिना मिट्टी के विशेष तकनीक से उगाया जाता है. यही नहीं इसकी कीमत गांजे के मुताबिक से कई गुना ज्यादा होती है, और यह आमतौर पर इंटरनेशनल ड्रग रैकेट्स के जरिए सप्लाई किया जाता है.
वही कस्टम विभाग का कहना है कि यह ड्रग माफिया का कोई बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जो भारत में युवाओं को निशाना बना रहा है. यहाँ तक यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि मुंबई में यह खेप किसे डिलीवर की जानी थी और इसका कनेक्शन देश के किन हिस्सों से है.