Smart TV के पीछे छिपे हैं बड़े काम के फीचर्स, जानें किस पोर्ट का क्या है फायदा।
Smart TV के पीछे छिपे हैं बड़े काम के फीचर्स, जानें किस पोर्ट का क्या है फायदा।
स्मार्ट टीवी लेते समय ज्यादातर लोग उसकी स्क्रीन साइज और साउंड क्वालिटी पर ही ध्यान देते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि टीवी की असली ताकत उसके पीछे लगे पोर्ट्स में छिपी होती है। ये पोर्ट्स न सिर्फ टीवी के फीचर्स को बढ़ाते हैं, बल्कि उसे और ज्यादा काम का बनाते हैं।
दरअसल, स्मार्ट टीवी में दिए गए अलग-अलग पोर्ट्स की मदद से आप कई तरह के डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं और टीवी का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके टीवी में HDMI, USB, LAN जैसे जरूरी पोर्ट मौजूद हैं, तो आप गेमिंग कंसोल, साउंड सिस्टम, पेन ड्राइव या इंटरनेट कनेक्शन आसानी से जोड़ सकते हैं। इस तरह सही पोर्ट्स होने से स्मार्ट टीवी की पूरी क्षमता का फायदा उठाया जा सकता है और उसका अनुभव और भी बेहतर हो जाता है।
अधिकतर लोग यह मानते हैं कि स्मार्ट टीवी की सबसे बड़ी खासियत उसकी सामने दिखाई देने वाली स्क्रीन होती है, जिस पर फिल्में और टीवी शो देखे जाते हैं। लेकिन सच यह है कि स्मार्ट टीवी की असली ताकत सामने नहीं, बल्कि उसके पीछे छिपी होती है। यही वह हिस्सा है, जिस पर आमतौर पर कोई ध्यान नहीं देता और इसी वजह से लोग अपने स्मार्ट टीवी की पूरी क्षमता को समझे बिना ही सालों तक उसका इस्तेमाल करते रहते हैं।
आमतौर पर किसी भी स्मार्ट टीवी के पोर्ट्स उसके पीछे या साइड में दिए जाते हैं। इनमें से कुछ पोर्ट्स के काम के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी होती है, जबकि कई ऐसे भी होते हैं जिनके नाम तक लोगों ने नहीं सुने होते।
अगर इन पोर्ट्स का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो स्मार्ट टीवी ऐसे कई काम कर सकता है जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी और जिनके बारे में कंपनियां भी ज्यादा जानकारी नहीं देतीं।
आइए आज स्मार्ट टीवी में मौजूद सभी जरूरी पोर्ट्स को विस्तार से समझते हैं और जानते हैं कि इनके जरिए आप अपने स्मार्ट टीवी की पूरी ताकत का कैसे फायदा उठा सकते हैं।
HDMI पोर्ट स्मार्ट टीवी में सबसे ज्यादा काम आने वाला पोर्ट माना जाता है। इसकी मदद से सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, लैपटॉप, ब्लू-रे प्लेयर जैसे कई डिवाइस आसानी से टीवी से जोड़े जा सकते हैं।
असल में HDMI का काम टीवी तक हाई क्वालिटी का वीडियो और ऑडियो एक साथ पहुंचाना होता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अलग-अलग तार लगाने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि एक ही केबल और एक ही पोर्ट से पूरा काम हो जाता है।
इसके बावजूद आज भी कई लोग जानकारी की कमी के कारण सेट-टॉप बॉक्स को HDMI की जगह पुराने AV पोर्ट से जोड़ते हैं, जिससे उन्हें न तो बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है और न ही साफ साउंड का सही अनुभव हो पाता है।
आज भी कई जगहों पर यह देखने को मिलता है कि जानकारी की कमी के कारण लोग अपने सेट-टॉप बॉक्स को HDMI की बजाय AV पोर्ट से टीवी से जोड़ देते हैं। इसकी वजह से उन्हें टीवी पर न तो बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलती है और न ही अच्छा साउंड एक्सपीरियंस मिल पाता है।
वहीं, नए स्मार्ट टीवी में HDMI ARC और eARC का सपोर्ट भी दिया जाता है, जिससे टीवी की आवाज सीधे साउंडबार या होम थिएटर सिस्टम तक पहुंचाई जा सकती है। इसके अलावा 4K, HDR और Dolby Vision जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी भी HDMI के जरिए ही सही तरीके से काम करती हैं। यही कारण है कि HDMI पोर्ट को स्मार्ट टीवी के पूरे एंटरटेनमेंट सिस्टम की रीढ़ माना जाता है।
टीवी में दिया गया ऑडियो पोर्ट टीवी की आवाज को बाहरी ऑडियो सिस्टम तक पहुंचाने के लिए होता है। जैसे आप ब्लूटूथ स्पीकर को स्मार्ट टीवी से जोड़कर आवाज सुनते हैं, वैसे ही इस पोर्ट की मदद से हाई-एंड ऑडियो सिस्टम या होम थिएटर को सीधे टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है।
ब्लूटूथ स्पीकर्स की तुलना में यह कनेक्शन कहीं ज्यादा बेहतर साउंड देता है, क्योंकि इसमें वायरलेस नहीं बल्कि तारों के जरिए कनेक्शन होता है। ऑडियो पोर्ट से जुड़ने पर आवाज ज्यादा साफ, तेज और दमदार मिलती है। चूंकि यह डिजिटल ऑडियो सिग्नल ट्रांसफर करता है, इसलिए साउंड क्वालिटी में बहुत कम नुकसान होता है और बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।
आपने नए स्मार्ट टीवी में भी लाल, सफेद और पीले रंग के AV पोर्ट जरूर देखे होंगे। ये पोर्ट खासतौर पर पुराने डिवाइस को नए स्मार्ट टीवी से जोड़ने के लिए होते हैं। इनके जरिए आप पुराने DVD प्लेयर, VCR या पुराने सेट-टॉप बॉक्स को आसानी से टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।
हालांकि वीडियो और ऑडियो क्वालिटी में ये HDMI के मुकाबले काफी पीछे हैं, लेकिन पुराने डिवाइस को टीवी से जोड़ने का यही एक आसान तरीका था। इसलिए, स्मार्ट टीवी में AV पोर्ट भी काफी काम का फीचर माना जाता है।
eit-dawres25