Mumbai Rains : मुंबई की बारिश में बीएमसी की सेवा कितनी असरदार?
मुंबई में चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण सभी लोग बेहद परेशान हैं, और कई इलाकों में जलभराव हो गया है . लोगों का घर से निकलना मुश्किल सा हो चुका हैं चाहे वह अपनी गाड़ी से हो , सड़क पर चल रहे हो , स्कूल या ऑफिस जाना - आना हो या फिर एयरपोर्ट जाना हो कहीं भी कोई समय पर नहीं पहुँच पा रहा. दरअसल बारिश के कारण सड़क पर पानी भर जाने से और उसी के चलते ट्रैफिक जाम होने से लोग कहीं भी समय पर नहीं पहुँच पा रहे हैं.

Mumbai Rains : मुंबई में चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण सभी लोग बेहद परेशान हैं, और कई इलाकों में जलभराव हो गया है . लोगों का घर से निकलना मुश्किल सा हो चुका हैं चाहे वह अपनी गाड़ी से हो , सड़क पर चल रहे हो , स्कूल या ऑफिस जाना - आना हो या फिर एयरपोर्ट जाना हो कहीं भी कोई समय पर नहीं पहुँच पा रहा. दरअसल बारिश के कारण सड़क पर पानी भर जाने से और उसी के चलते ट्रैफिक जाम होने से लोग कहीं भी समय पर नहीं पहुँच पा रहे हैं.
लोकल ट्रेन भी कई जगह रद कि जा रही है तो कहीं ट्रेनें लेट चल रही जिससे यात्रियों को ट्रेन के इंतज़ार में प्लेटफार्म पर ही बैठे या खड़े रहना पड़ रहा हैं. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट भी जारी किया है और उनका कहना है की जरूरत ना हो तो घर से बाहर न निकलें.
बारिश को देखते हुए सरकार द्वारा सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिए है और कई जगह पर आज यानी कि 19 अगस्त के सुबह छुट्टी घोषित किया गया. लेकिन फिर भी बहुत से बच्चे स्कूल और कॉलेज पहुँच चुके थे और वहीं से उन्हें घर भेज दिया गया.
वही अब बीएमसी द्वारा लोगों के लिए सेवा दी जा रही जैसे की यात्री जो ट्रेन के इंतहार में बैठे हुए है और ट्रेन देरी से चल रही या फिर रद की गई , वहीं चाहे सड़क पर पानी का सामना करते हुए लोग जा रहे है . उन सभी लोगों को बीएमसी के कार्यकर्ता द्वारा सेवा प्रदान की गई जैसे कि लोगों को पानी और बिस्किट्स दिए गए जिससे वे लोगों को किसी तरह की परेशानी और न उठानी पड़े. आपको बता दे की यह जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट माय बीएमसी ( MY BMC ) के वीडियो और फ़ोटो के आधार पर ख़बर मिली.