Mumbai News : love you mumbai जानें अब MVA की सीट शेयरिंग का ऐलान कब होगा?

महाविकास आघाड़ी के सीट शेयरिंग से जुड़े हुए नेताओं से जो जानकारी अब सामने आई हुईं है। उसके अनुसार पर कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी अपने ही कोटे से प्रकाश अंबेडकर को अब चार सीटें आवंटित करने को भी तैयार

Mumbai News : love you mumbai   जानें अब MVA की सीट शेयरिंग का ऐलान कब होगा?
Mumbai News

 Mumbai News मुंबई  : भारत जोड़ाे न्याय यात्रा आज मुंबई पहुंचेगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अब 17 मार्च को शिवाजी पार्क में MVA के नेता भी वहा मौजूद रहेंगे, लेकिन अभी तक महायुति में सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। इसलिए सत्तारूढ़ बीजेपी के राज्य में 20 सीटों पर ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी तक महाविकास अघाड़ी (MVA) ने एक भी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया लेकिन राज्य की 48 सीटों में से 9 सीटों पर अब पेच फंसा हुआ है। लेकिन अभी तक इस सीटों पर समझौता नहीं हो पाया है इसलिए सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का अभी तक ऐलान नहीं हो पा रहा हैं। शिवाजी के पार्क में शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे ने भी मौजूद रह सकते हैं। पिछले ही साल में उन्होंने यहीं पर दशहरा रैली भी की थी।

Mumbai News एमवीए के नेता से यह जानकारी समाने आई है

एमवीए के बीच में जिन नौ सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। उनके सीटों में कोल्हापुर और सांगली, मुंबई के उत्तर पश्चिम, रामटेक और वर्धा, भिवंडी और यवतमाल वसीम और गोंदिया-भंडारा भी शामिल हैं। मीडिया के एमवीए के नेता के हवाले से ये जानकारी समाने आई है कि महाविकास के अघाड़ी के भीतर की सीट-बंटवारे का फॉर्मूला 20+18+10 का है। इसमें से 20 सीटें के कांग्रेस, 18 के सीटें पर शिवसेना यूबीटी और बाकी की 10 सीटें पर अब शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के लिए हैं। 

सीट शेयरिंग ऐसे रास्ता निकालने की कोशिश

महाविकास आघाड़ी के सीट शेयरिंग से जुड़े हुए नेताओं से जो जानकारी अब सामने आई हुईं है। उसके अनुसार पर कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी अपने ही कोटे से प्रकाश अंबेडकर को अब चार सीटें आवंटित करने को भी तैयार हैं। एनसीपी महादेव जानकर को भी एक सीट देगी।लेकिन पवार ने उन्हें माढ़ा का लोकसभा सीट ऑफर की थी। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल गांधी और मुंबई रैली के बाद से MVA की सीट शेयरिंग का ऐलान भी हो सकता है।