बारिश ने बढ़ाई महाराष्ट्र वासियों कि मुसीबत !

नवी मुंबई से मुंबई तक बारिश के कारण ट्रेनें लेट चल रही है यात्री परेशान हो रहे ट्रेन का देरी से चलना पाँच या सात मिनट ठीक है , लेकिन आधा से एक घंटे देरी से चल रही ट्रेन यह सोचने वाली बात है. आपको बता दें कि ऑफिस जाने वाले लोग या कॉलेज स्टूडेंट्स चाहे कोई भी हो वो सभी ट्रेन को लेकर परेशान हो रहे हैं.

बारिश ने बढ़ाई महाराष्ट्र वासियों कि मुसीबत !
Maharashtra, Rains , Troubles ,Train , Late

Maharashtra : नवी मुंबई से मुंबई तक बारिश के कारण ट्रेनें लेट चल रही है यात्री परेशान हो रहे ट्रेन का देरी से चलना पाँच या सात मिनट ठीक है , लेकिन आधा से एक घंटे देरी से चल रही ट्रेन यह सोचने वाली बात है. आपको बता दें कि ऑफिस जाने वाले लोग या कॉलेज स्टूडेंट्स चाहे कोई भी हो वो सभी ट्रेन को लेकर परेशान हो रहे हैं.

लोगों का एक ही कहना है अगर कैब , ऑटो या बस से जाए तो ट्रैफिक में फस जाएँगे , हालांकि समय रहे तो कोई परेशानी नहीं पर ट्रेन का सोचकर आना और इसका लेट चलना यह थोड़ा अजीब है.

लोकल ट्रेनें जान देरी से आती है तो वहीं बात है लोगों से पूरी ट्रेन भर जाती है फिर वही कोई चढ़ पाता है तो कोई नहीं . यहाँ तक कई सड़क ऐसे हैं जहाँ गड्ढों के कारण पानी भर जाते है और तो कहीं सड़क पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा होता हैं. वही बहुत से लोग कुछ गलियों में कचरे से गंदगी फैला देते है जिससे बारिश में पानी कचरों पर आ जाते और उससे गंदगी और बदबू फैलती है.

बारिश के दौरान कई बीमारियां भी फैल रही जैसे डेंगू और मलेरिया यहाँ तक वायरल बुख़ार भी हो रहा काफ़ी लोगों को . सबसे ज़्यादा यह सब का प्रभाव चौल, जोपड़ पट्टी और महाड़ा जैसी बस्तियों में परेशानी देखनी को मिलती है .

वहाँ के लोगों निवासियों को इसकी अब आदत पड़ गई है और उनका कहना भी यही होता है कि जब कोई हमारी समस्या को सुनता नहीं है तो बता कर क्या ही करेंगे हम इससे अच्छा बस जैसा चल रहा है ज़िंदगी कट रही हमारी. चाहे तूफ़ान हो या बारिश उन्हें ऐसे ही जैसे तैसे दिन निकालने है .