इस अभिनेत्री ने इतने कम समय में बॉलीवुड में बनाई अपनी पहचान आज है उनका बर्थडे !

sara ali khan news : बॉलीवुड के स्टारों में से एक सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस सारा अली खान जो सबके दिलों में अपनी अलग जगह बना चुकी हैं , और सारा एक्टिंग तो अच्छा करती है उसी के कॉमेडी और शायरी भी लोगों के सामने पेश करती है अलग ही अंदाज में अपने .

इस अभिनेत्री ने इतने कम समय में बॉलीवुड में बनाई अपनी पहचान आज है उनका बर्थडे !
Bollywood , Industry , Celebrities Birthday

sara ali khan news: बॉलीवुड के स्टारों में से एक सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस सारा अली खान जो सबके दिलों में अपनी अलग जगह बना चुकी हैं , और सारा एक्टिंग तो अच्छा करती है उसी के कॉमेडी और शायरी भी लोगों के सामने पेश करती है अलग ही अंदाज में अपने . जिससे सभी लोगों का हसना रुकता नहीं , और इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर कि शुरुआत 2018 केदारनाथ फ़िल्म से की जिसमे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी नज़र आए थे और काफ़ी चली भी वह फ़िल्म यहाँ तक सुशांत सिंह राजपूत को सब फैन्स और फ़िल्म इंडस्ट्री याद भी बहुत करते है .

उसके बाद सारा अली खान बहुत से फ़िल्मों में अपने बेहतरीन किरदार निभाती हुई नज़र आई और इंडस्ट्री में उनके पापा सैफ अली खान और माँ अमृता सिंह के बाद वह भी बॉलीवुड में छा गईं. यही नहीं वो अपने फ्री टाइम में सब जगह जाना आना पसंद करती है जैसे वो उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर बहुत जाया करती है फिर और भी प्लेसिस है जहाँ वो घूमने जाती है, और सब चीजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैन्स और सबके लिए अपडेट करती है उनसे जुड़ी रहती हैं. 

एक्ट्रेस सारा का आज यानी की 12 अगस्त को जन्मदिन है वहीं आज वो 30 वर्षीय की हो चुकी हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर सभी सेलिब्रिटीज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सारा की तस्वीरें शेयर करते उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दे रहे हैं. चाहे उनके फैन्स हो , क़रीबी दोस्त हों या परिवार से हो जैसे करीना कपूर खान ने भी तस्वीरें शेयर करते जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी . 

सारा अली खान कि फ़िल्म को लेकर एक और ख़ास बात है की यही साल 4 जुलाई 2025 के दिन उनकी नई फ़िल्म मेट्रो इन दिनों रिलीज़ हुई जिसमे बहुत है एक्टर्स अपने बेस्ट किरदारों के साथ नज़र आए है और आदित्य रॉय कपूर का भी एक्टिंग जबरदस्त रहा फ़िल्म में , और लोगों यह फिल्म देखना भी बेहद पसंद किए .