मुंबई, के कांदिवली में चलते गाड़ी में लगी आग,हादसे पर काबू पाया गया ।
मुंबई, के कांदिवली में चलते गाड़ी में लगी आग,हादसे पर काबू पाया गया ।
मुंबई के कांदिवली, इलाके में पश्चिमी एक्सप्रेस राजमार्ग (WEH) पर रविवार रात को एक व्यस्त रास्ते पर एक चलती कार में आग लग गई, जिससे यातायात बाधित होने की खबर आईं । जिसमे चलते गाड़ी मे आग लगी हैं, हालांकि इस दुर्घटना मे कोई घायल नही हुआ I क्योंकि उस समय कार मे केवल कार चालक ही थे।
समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने इस आग पर काबू पा लिया और इस स्थिति को संभाला, बताया जा रहा है कि, कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ, जिससे सड़क पर जाम लग गईं थी ।