CSMT सफर करने वालें यात्रियों के लिए बड़ी खबर!

CSMT सफर करने वालें यात्रियों के लिए बड़ी खबर!
Big news for passengers travelling to CSMT!

मुंबई, रेलवे ने दी अच्छी खबर , छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से यात्रा करने वालों के लिए राहत की खबर है I यात्रियों के भीड़ को कम करने के लिए रेलवे द्वारा प्लेटफार्म 5 और 6 की लंबाई बढ़ाई जाएगी I यात्रियों को हो रहे असुविधा से राहत पहुंचाने के लिए मध्य रेलवे ने इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है।

(CSMT) के प्लेटफॉर्म 5 और 6 को बढ़ाने का रास्ता अब साफ़ हो गया है I मध्य रेलवे ने बोरीवली की ओर स्थित करीब 40 साल पुरानी जर्जर सिग्नल बिल्डिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया है। यह इमारत लंबे समय से कोई भी इस्तेमाल में नहीं थी और प्लेटफॉर्म की बढ़ावा में बाधा बन रही थी । इसे हटाने के बाद प्लेटफार्म विस्तार का काम तेजी से आगे बढ़ सकेगा। 

अब लंबी 15 डब्बों वाली लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म 5 और 6 पर खड़ी होगी I 

प्लेटफॉर्म 5 और 6 को बढ़ाने के बाद इन दोनों पर 15 डब्बों वाली लंबी ट्रेन खड़ी हो पाएगी I फिल्हाल में सीएसएमटी पर प्लेटफॉर्म संख्या 7 ही ऐसा है I जहां 15 डब्बों वाली लोकल ट्रेन खड़ी हो सकती है I बढ़ती यात्रियों के संख्या को देखते हुए व भीड़भाड़ से निपटने के लिए रेलवे लंबे समय से इन दो प्लेटफॉर्म को भी 15-कोच लोकल के लिए तैयार करने का काम कर रहा था। 

CSMT की क्षमता में होगी वृद्धि I

CSMT में नए विस्तार से ट्रेन चलने की क्षमता बढ़ेगी और भीड़भाड़ से यात्रियों को राहत मिलेगी I यह कदम उपनगरीय नेटवर्क की सुरक्षा मजबूत करने और भविष्य में बढ़ते ट्रैफिक को संभालने के लिए अहम माना जा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। दोनों प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ने से लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।