महाराष्ट्र बनेगा ‘नक्सल-मुक्त’ राज्य !

महाराष्ट्र बनेगा ‘नक्सल-मुक्त’ राज्य !
Maharashtra will become a 'Naxal-free' state!"

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सरकार ने विकास कार्यों को तेजी से कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बना रही है I जिसकी वजह से नक्सलवाद तेजी से कम हुआ है।

उन्होंने बताया की राष्ट्रीय सरकार ने 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है I लेकिन महाराष्ट्र इस लक्ष्य को और तेजी से पुरा करने की कोशीश कर रही है I अब लगभग महाराष्ट्र मे नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है I

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बताया कि, महाराष्ट्र नक्सलवाद-मुक्त" होने के कगार पर है I जिसका श्रेय पुलिस कार्यवाई और विकास - केंद्र के नीतियों को जाता है I 

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नईं चौंकियों बनाने पर CM का जोर! 

विधान भवन के काउंसिल हॉल में बैठक के समय मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों नक्सलवाद का भय हैं, और जो क्षेत्र काफी दूर-दराज में हैं I वहां पुलिस चौकियां बनाना आवश्यक है I उन्होंने यह भी कहा कि, उन चौकियों मे पूर्ण रूप से स्टाफ् हो और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो I क्षेत्र सुरक्षित होने के बाद लोगों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए कल्याणकारी योजनाएँ भी लागू करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री द्वारा आदेश दिया गया कि, नईं चौकियों के आस-पास ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिसमे सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके I साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएँ, सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले और स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार तक पहुँच बनाई जाए। 

नक्सलियों के आत्मसमर्पण में वृद्धि पुलिस की सफलता का संकेत

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल के वर्षों में नक्सलिसरें का सरेंडर में बढ़ावा पुलिस की सफलता दर्शाती है I उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गढ़चिरौली पुलिस के लिए लंबी 1 करोड़ रुपये का इनाम जल्द से जल्द जारी किया जाए, क्योंकि उन्होंने कई कट्टर नक्सलियों के आत्मसमर्पण होने में अहम भूमिका निभाई है। 

गढ़चिरौली में नया SP ऑफिस और नए 33 वाहन खरीदने की तैयारी 

फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली में पुलिस अधीक्षक (SP) का नया कार्यालय जल्द ही बनाया जाएगा और इसके लिए आवश्यक पैसे तुरंत उपलब्ध करवाएं जाएंगे । साथ ही, पुलिस के लिए 33 नए वाहनों की खरीद का काम भी जल्दी पूरा किया जाएगा I

मुख्य अतिथि 

बैठक में मुख्य सचिव राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओ.पी. गुप्ता, मनीषा म्हैस्कर, मिलिंद म्हैस्कर, पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, प्रमुख सचिव गृह अनूप कुमार सिंह, अतिरिक्त डीजीपी शिरिंग दोरजे, CRPF के अजय शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। डीआईजी अंकित गोयल ने विस्तार पूर्वक प्रस्तुति दी।

नक्सलियों के खिलाफ बड़ा कदम! 

 अधिकारियों ने राज्य की ओर से नक्सल प्रभाव के खिलाफ मिली सफलता का एक महत्वपूर्ण संकेत पेश किया है। भामरागढ़ तालुका के लाहेरी में अब एक नई पुलिस चौकी स्थापित की गई हैं I उसी स्थान पर जहाँ 2009 में नक्सलियों के हमले में 17 पुलिस कर्मियों की हत्या हुई थी, और नक्सलियों ने उस घटना का जश्न मनाया था। अधिकारियों के अनुसार, इस नई चौकी ने यह संदेश दिया है कि राज्य नक्सलियों के खिलाफ मजबूत है और कानून का राज कायम रहेगा।

राज्य अपनी लगातार नक्सल विरोधी योजनाओं के तहत गढ़चिरौली जिले में बुनियादी ढांचे के विकास को तेज कर रहा है। धोदराज, नीलगुंडा और कावंडे को जोड़ने वाली 17.3 किलोमीटर लंबी सड़क को तयार किएं गए हैं I जिसमें कोरमा नाले और बेडरे में पुल शामिल हैं, ताकि बीजापुर तक बेहतर कनेक्टिविटी बनाई जा सके।

इसके अलावा, डामराचा-संद्रा मार्ग पर इंद्रावती नदी पर 750 मीटर लंबा नया पुल भी प्रस्तावित है।

साथ ही, दूरसंचार कनेक्टिविटी में भी बड़ा सुधार हुआ है, जो सुरक्षा और आर्थिक रूप से अहम माना जाता है I अधिकारियों के अनुसार, जहां 2022 में जिले में 271 मोबाइल टावर थे, वहीं 2023 और 2025 के बीच अतिरिक्त 521 टावर लगाए गए हैं, जिससे मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सुविधा दोनों में काफी बढ़ावा हुईं है।