Nalasopara News : अफेयर ने ली एक और पति की जान

Nalasopara News :  महाराष्ट्र के नालासोपारा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की मदद से अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और यही नहीं उसके शव को घर में ही दफना दिया . जानकारी के अनुसार यह चौंकाने वाली घटना नालासोपारा पूर्व के गंगड़ीपाड़ा इलाके में स्थित साई वेल्फेयर सोसायटी के एक चॉल की है. दूसरी हैरानी की बात यह भी है की हत्या के बाद, महिला ने अपने देवर से ही उस जगह पर टाइल्स लगवाकर शव को छिपा दिया. अब इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हम अगर मृतक की पहचान बताए तो विजय चौहान के नाम से हुई है और हत्या की आरोपी म

Nalasopara News : अफेयर ने ली एक और पति की जान
Nalasopara News

Nalasopara News :  महाराष्ट्र के नालासोपारा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की मदद से अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और यही नहीं उसके शव को घर में ही दफना दिया . जानकारी के अनुसार यह चौंकाने वाली घटना नालासोपारा पूर्व के गंगड़ीपाड़ा इलाके में स्थित साई वेल्फेयर सोसायटी के एक चॉल की है. दूसरी हैरानी की बात यह भी है की हत्या के बाद, महिला ने अपने देवर से ही उस जगह पर टाइल्स लगवाकर शव को छिपा दिया. अब इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

हम अगर मृतक की पहचान बताए तो विजय चौहान के नाम से हुई है और हत्या की आरोपी महिला का नाम गुड़िया चमन चौहान और उसके प्रेमी का नाम मोनू विश्वकर्मा बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक  मृतक विजय और आरोपी गुड़िया का एक 8 साल का बेटा भी है. 

बताया जा रहा है कि मृतक विजय की पत्नी गुड़िया का मोनू से अफेयर चल रहा था . और वे दोनों के बीच विजय रुकावट के तौर पर आ रहा था जिससे वे दोनों को सहन नहीं हुआ और इसलिए दोनों ने मिलकर प्लान ही नहीं बल्कि दोनों ने बेरहमी से विजय की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, आरोपियों ने घटना को छुपाने के लिए लाश को घर में ही गाड़ दिया फिर हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए महिला ने अपने देवर से उस जगह पर टाइल्स लगवाई, ताकि विजय का शव किसी की नजरों में न आ पाए. 

जब गुड़िया से परिवार वाले पूछते थे विजय के बारे में तब कुछ ना कुछ बहाने बना दिया करती थी ताकि किसीको भी शक ना हो की आख़िर हुआ क्या है , मगर कुछ दिन बीत गए और विजय का कुछ पता नहीं चल पाया तब घर वाले विजय के घर आ पहुँचे बाद में जैसे तैसे विजय का कमरा खोलवाये फिर बहुत बदबू आने लगी तब घर वालो ने रूम का निरक्षण किया और जहाँ शव विजय का गाड़ा गया था उस जगह यानी की जमीन की खुदाई कराई और पुलिस को जानकारी दी फिर विजय का शव बाहर निकाला गया और इसे देख मौजूद सभी लोग हैरान हो गए . फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. दरअसल विजय की मौत 15 दिन पहले ही हो चुकी थी मगर किसीको उसकी मौत को लेकर कोई खबर नहीं थी क्योंकि जब भी गुड़िया यानी कि मृतक विजय की पत्नी बात को घुमा देती थी. अगर बात करे आरोपियों की तो सूत्रों के अनुसार वे फरार हो चुके हैं पुलिस वहीं अब पता लगा रही है.