Premanand Ji Maharaj Controversy : "प्रेमानंद जी महाराज के बयान पर बवाल – असल मायने क्या हैं?"
Premanand Ji Maharaj Controversy : कथावाचक और कई अन्य महराज के बारे में आप सब जानते होंगे जो सभी भक्तों के समस्या का समाधान करते हैं. वैसे ही आज हम आपको बताने जा रहे है , सबके पसंदीदा कथावाचक और महाराज जो सभी के दिलों में बसते है और उनके दिल में राधा रानी . हम बात कर रहे प्रेमानंद जी महाराज ( Premanand Ji Maharaj ) कि जिनका जन्म 1969 में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गाँव में हुआ था.

Premanand Ji Maharaj Controversy : कथावाचक और कई अन्य महराज के बारे में आप सब जानते होंगे जो सभी भक्तों के समस्या का समाधान करते हैं. वैसे ही आज हम आपको बताने जा रहे है , सबके पसंदीदा कथावाचक और महाराज जो सभी के दिलों में बसते है और उनके दिल में राधा रानी . हम बात कर रहे प्रेमानंद जी महाराज ( Premanand Ji Maharaj ) कि जिनका जन्म 1969 में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गाँव में हुआ था. और उनका असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे था , दरअसल बचपन से ही उनका मन आध्यात्मिकता की ओर था, और 13 साल की उम्र में उन्होंने अपना घर त्याग कर संन्यास लेने का निर्णय लिया .
प्रेमानंद जी महाराज ( Premanand Ji Maharaj ) भजन और कीर्तन से ही नहीं बल्कि समस्याओं में फसें सभी लोगों की समस्या हल करते हैं. और सही निर्णय लेकर आगे बढ़ने का हौसला देते हैं , लोग इन्हें स्वयं भगवान का रूप मानते है . और कड़ी तपस्या के बाद प्रेमानंद जी को ज्ञान और आशीर्वाद प्राप्त हुआ हैं.
आपको बता दें कि दूर - दूर से लोग इनकी एक झलक देखने , दर्शन पाने और कथा सुनने वृंदावन आते है लोगों का प्रेम और आस्था ही है जो उन्हें उनके द्वार खींच लाता हैं . यहाँ तक बहुत से सेलेब्रिटीज़ (Celebrities) भी प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन पाने वृन्दावन जाते है जहाँ वह अपनी बाते महाराज जी के पास रखते है और शांतिपूर्वक वे उन्हें सुनते हैं.
वृन्दावन जो भी सेलिब्रिटी आते है जैसे कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ( Virat Kohli ) और उनकी धर्म पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) पहुंचते है महाराज जी के दर्शन को. उसके बाद उनके दरबार में कई सारे और बड़े सितारों को देखा गया. वहीं हाल ही में अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना बॉनर्जी को भी प्रेमानंद जी महाराज ( Premanand Ji Maharaj ) के दर्शन करते देखा गया.
आपको बता दें लोगों का धैर्य और लगन ही है जो महाराज के दर्शन मिल पा रहे वरना बहुत से लोग बस उन्हें सोशल मीडिया पर ही जादा उनकी बातें सुन और देख पाते हैं. जैसे ही सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महाराज ( Premanand Ji Maharaj ) बेहद चर्चित है उन्हें बहुत से लोग सुनते हैं और उनकी काफ़ी बातों पर विश्वास करते है , क्युकी वे जो भी कहते है उसपर कोई बात ज़रूर होती है.
हालांकि इस दौरान कुछ अज्ञानी लोग जो ऐसे भी है सोशल मीडिया पर जिन्होंने महाराज जी की बात को दूसरी ओर से गलत साबित कर रहे , आपको बता दें कि प्रसिद्ध कथावाचक और लोगो को मोटीवेट ( Motivate ) करने वाले जिन्होंने कम उम्र में ही संन्यास ले लिया अपना घर छोड़ दिया भगवान के शरणों में अपना जीवन समर्पित कर दिया . उनके बातों को लेकर उनसे जुड़ी एक बड़ा विवाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि हाल ही में प्रेमानंद जी ने एक बात कही महिला और पुरुष को लेकर की ‘ आजकल 100 में से कुछ ही लड़कियां पवित्र है और बाकी सब बॉयफ्रेंड के चक्कर में हैं और वैसे ही कुछ लड़के भी है जो गर्लफ्रेंड के चक्कर में हैं’ . कहने का तात्पर्य यह था महाराज जी का की जो पवित्र लड़के - लड़कियां है वह एक ही इंशान चाहे वो लड़का हो या लड़की उसपर अपना पूरा जीवन समर्पित कर देगा , नहीं तो बाकी सब 4 संबंध रिश्ते बनाकर भी अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ कभी संतुष्ट नहीं होंगे. बस यही बात जो प्रेमानंद जी महाराज ( Premanand Ji Maharaj ) कि थी जो एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. और लोगों ने बिना सोचे समझे उनपर ख़ामख़ा सवाल उठाए जा रहे हैं.