वेस्टर्न रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 7 दिनों तक सैकड़ों ट्रेन होंगी रद्द!

वेस्टर्न रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 7 दिनों तक सैकड़ों ट्रेन होंगी रद्द!
Important information for Western Railway passengers, hundreds of trains will be cancelled for 7 days!

मुंबई, कांदिवली–बोरीवली रूट पर छठी लाइन के कामों को पुरा करने हेतू रेलवे ने 30 दिनों के लिए ब्लॉक कर रहा है I यह ब्लॉक 20 दिसंबर से 2025 के रात से शुरू होगा और 18 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा I इसलिए यात्रियों को सूचित किया जाता है कि, इस दौरान कईं ट्रेने रद्द होंगी और कईं एक्स्प्रेस ट्रेनों का भी समय सारिणी में बदलाव किए जाएंगे I इसके लिए यात्रियों को थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है I 

इतनी ट्रेने होंगी रद्द 

रेलवे के जानकारी के अनुसार शुरुआती दौर पर अब तक मिले आंकड़े के मुताबिक 20 से 26 दिसंबर 2025 तक 477 लोकल ट्रेन रद्द रहेगी I वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक ब्लॉक के दौरान पांचवी लाइन पर कोई भी पैसेंजर ट्रेन नही चलेगी और बाकी लाइनों पर ट्रेनों की गति कम रखी जाएगी I साथ ही पांचवी लाइन पर चलने वाली सभी मेल एक्स्प्रेस और लोकल ट्रेनें अब अंधेरी /गोरेगांव से लेकर बोरीवली तक फास्ट लाइन पर चलाई जाएंगी I 

एक्स्प्रेस ट्रेनों पर भी प्रभाव

20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक ब्लॉक के चलते कईं ट्रेनों में इस प्रकार बदलाव किए गए हैं I 

 1 ) नदुरबार- बोरीवाली एक्स्प्रेस और अहमदाबाद एक्स्प्रेस अब बोरीवाली के बदले वसई रोड से शुरू होंगी व वहीं खत्म भी होंगी 

2 ) बोरीवाली - वलसाड मेमू ट्रेन दहानू से शुरू होगी व वहीं समाप्त भी होंगी I

3 ) 28 दिसंबर को बोरीवाली- दहानू मेमू पूरी तरह रद्द होंगी I

4 ) इसके अलावा 7 अप और 10 डाउन ट्रेनों को री - शेड्यूल की जाएंगी I

5 ) इसके अलावा 111 अप और 3 डाउन ट्रेनें रेग्युलेटेड रहेंगी I 

6 ) 6 एसी ट्रेन हैं जो बोरीवाली नहीं रुकेगी I 

उपनगरीय लोकल ट्रेनों में होने वाली बदलावों की जानकारी समय-समय पर दिया जाएगा I रेलवे प्रयास कर रहा है कि 31 दिसंबर 2025 के कार्यक्रमों को देखते हुए ट्रेनों को रद्द ना किया जाए और यात्रियों को कम से कम परेशानी हो I

ब्लॉक के दौरान किए जाने वाले काम 

कांदिवली और बोरीवली स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर अहम मेंटेनेस और तकनीकी काम होने वाला है जैसे कि, ट्रैक को थोड़ा खिसका कर सही जगह लगाना I इसके साथ ही ट्रेन जो एक लाइन से दूसरी लाइन पर जाती है उसको अच्छे से लगवाना I इसके अलावा सिग्नल, बिजली की ओवरहेड वायर और अन्य इंजीनियरिंग काम करवाना I 

तारीख के अनुसार लोकल रद्द होने की जानकारी 

20 -21 दिसंबर 2025 इन दिनों में 3 अप और 4 डाउन लोकल रद्द रहेंगी यानी कि, कुल 7 लोकल प्रभावित होंगी I

22 -26 दिसंबर 2025 इस अवधि में 40 अप 47 डाउन मिलकर कुल 87 लोकल रद्द रहेंगी I 

27 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 इस दौरान सकड़ों लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी I इनके लिए अभी समय सारिणी जारी नही हुआ है I 

यात्रियों से अनुरोध किया गया हैं कि वो अपनी ट्रिप का प्लान इस सारिणी के मुताबिक रखे I