मालवणी पुनर्विकास को मिलेगी रफ्तार जानिए पूरी खबर!

मालवणी पुनर्विकास को मिलेगी रफ्तार जानिए पूरी खबर!
Malvani redevelopment to gain momentum

14 हजार झोपड़ियों के पुनर्विकास के लिए रोडमैप तैयार

मुंबई के मालवणी इलाकें की झोपड़ियों के पुनर्विकास को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने उठाए अहम कदम I मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिए हैं कि मालवणी इलाके का पूरा पुनर्विकास Cluster Model Redevelopment ( किसी क्षेत्र या सिस्टम को समूहों में बाँटकर उसका पुनर्विकास या सुधार करना) । के तहत किया जाए, ताकि पूरे क्षेत्र को जल्दी से झोपड़पट्टी मुक्त बनाया जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने अंबुजवाड़ी, दादासाहेब गायकवाड़ नगर और राजीव गांधी नगर में स्थित झोपड़ियों का सर्वे जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया। 

सर्वे पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट देना जरूरी है 

मुख्यमंत्री फडणवीस ने निर्देश दिए हैं, कि मालवणी क्षेत्र की बाकी सभी झोपड़ियों का सर्वेक्षण जल्द से जल्द पूरा किया जाएं। उन्होंने कहा कि ( महाराष्ट्र हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ) और ( झोपड़पट्टी पुनर्विकास प्राधिकरण ) अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे करें और फिर सभी संबंधित एजेंसियां मिलकर संयुक्त रिपोर्ट तैयार करें। जहां कानूनी बाधाएं हो रही हैं वहां अलग कार्यवाई की जाए, और जिन जगहों पर विकास की संभावना है, उन्हें पहले पुनर्विकास के लिए रखा जाए।

क्लस्टर मॉडल से विकास जल्दी पूरा होगा 

मुख्यमंत्री ने बताया कि Cluster Development Model अपनाने से मालवणी क्षेत्र का पुनर्विकास तेजी से किया जा सकेगा। यह झोपड़पट्टी सुधार की एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे जल्द पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। इससे हजारों परिवारों को सुरक्षित घर मिलेंगे और पूरे क्षेत्र का विकास होगा।

Cluster Development Model क्या है? 

Cluster Development Model एक योजना या रणनीति है जिसका उद्देश्य किसी बड़े क्षेत्र के पुनर्विकास या विकास को छोटे-छोटे समूहों (clusters) में बांटकर तेजी और प्रभावी ढंग से करना है।

बैठक में उच्च अधिकारियों की उपस्थिति 

मालवणी पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक में आवास राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर, विधायक असलम शेख, अपर मुख्य सचिव (आवास) असीम कुमार गुप्ता, आवास एवं क्षेत्र विकास मंडल के मुख्य अधिकारी मिलिंद बोरीकर, एसआरए के सीईओ डॉ. महेंद्र कल्याणकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त भूषण गगराणी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग लिया। परियोजना की प्रस्तुति MHADA के उपाध्यक्ष एवं सीईओ संजीव जयस्वाल ने दी।

मालवणी पुनर्विकास योजना का संक्षेप में परिचय! 

मालवणी क्षेत्र की कुल भूमि 641 एकड़ है, जिसमें राज्य सरकार, MHADA, महानगरपालिका और निजी जमीन शामिल है। इसमें से 565.98 एकड़ झोपड़पट्टी क्षेत्र में आता है, जबकि 75.02 एकड़ खुली जमीन है। पूरे इलाके में लगभग 14,000 झोपड़ियां मौजूद हैं। इस पुनर्विकास योजना के पूरा होने के बाद मालवणी को पूरी तरह से झोपड़पट्टी मुक्त क्षेत्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से मुंबई के पश्चिमी उपनगर में रहने वाले हजारों परिवारों को सुरक्षित आवास और बेहतर जीवनशैली मिलने की उम्मीद है।