मुंबई : Car Accident: 'कार एक्सीडेंट केस में पुलिस कमिश्नर पर क्यों भड़के संजय राउत?

मध्य प्रदेश के रहने वाले 24 वर्षीय के अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा नामक ये लोग की दोनो बाइक सवारों की हुई मौत ।

मुंबई : Car Accident: 'कार एक्सीडेंट केस में पुलिस कमिश्नर पर क्यों भड़के संजय राउत?
Sanjay Raut

मुंबई, Accident। कल्याणी नगर में से पोर्श कार हादसे के इस मामले पर शिवसेना ने अब (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया भी दी। तब संजय राउत ने इस मामले पर मुंबई के पुलिस ने आयुक्त विवेक को सस्पेंड करने की मांग जायेगी 

नेता ने यह कहा की ,"पुलिस को निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने तब उस आरोपियों को बचाने की बहुत कोशिश भी किया गया । इस सड़क के हादसे में से दो लोग की मौत भी हो गई , एक लड़की और एक लड़के का मौत हुआ। लेकिन उस आरोपी को 2 घंटे में ही जमानत दे दी गई थी। इस वीडियो में यह भी देखा जा रहा है की वह। नाबालिग आरोपी पूरे नशे में था, लेकिन तो उसकी मेडिकल की रिपोर्ट नेगेटिव हुई था।

इसलिए संजय राउत ने आगे सवाल यह पूछा कि आरोपी की मदद कौन कौन कर रहा है? यह पुलिस आयुक्त कौन है? इसे यह से हटा दिया जाना चाहिए वरना पुणे के सड़कों पर आ जाएंगे।"

 मंगलवार को इस मामले में से आरोपी को नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया है। लेकिन, 17 साल के नाबालिग को दुर्घटना की रात में शराब पिलाने के आरोप में बार मालिक और बार मैनेजर को भी गिरफ्तार कर पितासभ है।

 दो लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के रहने वाले 24 वर्षीय के अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा नामक ये लोग की दोनो बाइक सवारों की हुई मौत ।

अनीश के दादा ने यह कहा कि रियल एस्टेट एजेंट के बेटे को जमानत नहीं देनी चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि , 'इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई है। यह गलत है। हम सख्त उसे सजा चाहते हैं। उस आरोपी को दी गई ये जमानत रद्द कर देनी चाहिए।'