2024 की तैयारियों में जुटी मुंबई की पुलिस, लाइसेंस हथियारों की बना रही लिस्ट
पुलिस स्टेशन मुंबई में 90 से ज्यादा हैं। हर पुलिस स्टेशन में लाइसेंस वाले का रिकॉर्ड निकाल रही है। जब तक चुनाव का रिजल्ट नहीं आ जाति तब तक आचार संहिता लगने के बाद इन सभी लोगों से संपर्क किया जाएगा और उन्हें अपने हथियार जमा करने को बोल दिया जाएगा। तब तक आचार संहिता आपने कामो में लगी रहेंगी। जिनसे हथियार ये सब जमा कराए जाएंगे, उन्हें उनके हथियार सब रिजल्ट आने के बाद ही वापस दिये जायेंगे । हर इक पुलिस स्टेशन में हथियार जमा करने के लिए विशेष कपाट एक रखा रहता है।
NEHA PAL | LOVE YOU MUMBAI
लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन मुंबई की पुलिस ने अपनी तरफ से इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। पुलिस को चुनाव के कुछ आदेशों को तत्काल सख्ती से लागू करना पड़ता है आचार संहिता लगते ही, एक अधिकारी के अनुसार, उन आदेशों में से एक आदेश यह भी होता है कि जिन्हें भी हथियार या अन्य किसी रिवॉल्वर या लाइसेंस मिलते हैं, उन सभी हथियारों को सब पुलिस स्टेशन में जमा कराए ।
पुलिस स्टेशन मुंबई में 90 से ज्यादा हैं। हर पुलिस स्टेशन में लाइसेंस वाले का रिकॉर्ड निकाल रही है। जब तक चुनाव का रिजल्ट नहीं आ जाति तब तक आचार संहिता लगने के बाद इन सभी लोगों से संपर्क किया जाएगा और उन्हें अपने हथियार जमा करने को बोल दिया जाएगा। तब तक आचार संहिता आपने कामो में लगी रहेंगी। जिनसे हथियार ये सब जमा कराए जाएंगे, उन्हें उनके हथियार सब रिजल्ट आने के बाद ही वापस दिये जायेंगे । हर इक पुलिस स्टेशन में हथियार जमा करने के लिए विशेष कपाट एक रखा रहता है।
मुंबई पुलिस अधिकारी का कहना है कि मुंबई में किसी को भी हथियार का लाइसेंस मिलना दूसरे शहरों की तुलना में बहुत मुश्किल है। उस पुलिस स्टेशन से अर्जी देने वाले का बैकग्राउंड वेरिफोई करने को बोलता है, जब भी पुलिस कमिश्नर के पास में इसकी ऐप्लिकेशन आती है, जिसके ज्यूरिडिक्शेन से अर्जी धारक रहता है। यदि पुलिस कमिश्नर किसी को हथियार का लाइसेंस ही ना बो बोल देता है, तो संबंधित व्यक्ति गृह मंत्रालय से इसकी अपील करा सकता है। किसी भी क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले को हथियार या लाइसेंस नहीं दिया जाएगा
पुलिस ने आरोपियों की भी लिस्ट बनानी शुरू कर दी है,जो अब ज़मानत पर है यदि जरूरत पड़ी, तो कुछ को एमपीडीए के तहत गिरफ्तार किया जाता है। पुलिस पूरी जानकारी निकाल रही है,ताकि शहर में अवैध हथियारों की बिक्री न हो पाये