मुंबई बीएमसी द्वारा कूड़ा एवं गंदगी को लेकर सभी परेशान जिस वजह से कई स्थानों पर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए गए

मुंबई के कुछ जगहों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरा आपको बता दे कि कचरों से हो रही गंदगी से सभी लोग परेशान है . जिस वजह से तरह - तरह कि काफ़ी बीमारियां भी फेल रही है , जैसे की डेंगू, मलेरिया और भी कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड रहा है आम लोगों को . इसी सब को ध्यान में रखते हुए बीएमसी के अधिकारियों ने कुडा फेकने वाले स्थानो पर सीसीटीव कैमरा लगाने का फेसला किया है , जिससे अशानी से पता चले की इतनी गंदगी आखिर किस वजह से हो रही है .

मुंबई बीएमसी द्वारा कूड़ा एवं गंदगी को लेकर सभी परेशान जिस वजह से कई स्थानों पर सीसीटीवी (CCTV)  कैमरे लगाए गए
CCTV Camera

Mumbai : मुंबई के कुछ जगहों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरा आपको बता दे कि कचरों से हो रही गंदगी से सभी लोग परेशान है . जिस वजह से तरह - तरह कि काफ़ी बीमारियां भी फेल रही है , जैसे की डेंगू, मलेरिया और भी कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड रहा है आम लोगों को . इसी सब को ध्यान में रखते हुए बीएमसी के अधिकारियों ने कुडा फेकने वाले स्थानो पर सीसीटीव कैमरा लगाने का फेसला किया है , जिससे अशानी से पता चले की इतनी गंदगी आखिर किस वजह से हो रही है .

बीएमसी ज़ोन 2 के उपायुक्त प्रशांत सपकाले ने जानकारी देते हुए कहा कि एफ साउथ वार्ड में तीन बड़ी जगहों पर सौर ऊर्जा से चलने वाले सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. यही नहीं लगाए गए सीसीटीवी कैमरा बीएमसी के कचरा विभाग के सिस्टम से जुड़ा हुआ है जिससे सभी जानकारी उन्हें मिल सके. 

बीएमसी द्वारा यह भी कहा गया है की ज़्यादा कचरा और गंदगी फैलाने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी यही नहीं यही नहीं जहाँ गंदगी नहीं होनी चाहिए अगर वहाँ भी कचरा फेका जा रहा है तो फेकने वाले शक्स के ऊपर 200 रुपये से 1,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा. आपको बता दें कि जुर्माना कूड़े के आधार पर ही लगाया जाता है, की किसने किस प्रकार के कूड़े फ़ेके हैं.

सीसीटीवी कैमरे जिन स्थानों पर लगाई गई है, अगर हम उन स्थानों की बात करे तो मुंबई नगर निगम के अनुसार सीसीटीवी कैमरा बोरीवली , मलाड , गोरेगांव और अंधेरी जैसे इलाक़ों पर कुल 120 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.