BMC की सख्ती का असर, मुंबई का AQI हुआ बेहतर, प्रदूषण में दिखी गिरावट!
BMC द्वारा स्पष्ट किया गया कि, फिलहाल मुंबई पर ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-4 लागू नहीं है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो इसे लागू किया जा सकता है I पिछले कुछ हप्तों से मुंबई की हवा गुणवत्ता खराब हो रही थी I जिसके वजह से सहर मे चिंता का माहौल था I प्रदूषण भी बढ़ती जा रही थी I लेकिन अब बीएमसी ने यह बताया है, कि उनकी सख्ती के वजह से काफी सुधार नज़र आए हैं I पिछले 48 घंटो में मुंबई के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार आया है.I
BMC द्वारा स्पष्ट किया गया कि, फिलहाल मुंबई पर ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-4 लागू नहीं है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो इसे लागू किया जा सकता है I पिछले कुछ हप्तों से मुंबई की हवा गुणवत्ता खराब हो रही थी I जिसके वजह से सहर मे चिंता का माहौल था I प्रदूषण भी बढ़ती जा रही थी I लेकिन अब बीएमसी ने यह बताया है, कि उनकी सख्ती के वजह से काफी सुधार नज़र आए हैं I पिछले 48 घंटो में मुंबई के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार आया है.I
BMC द्वारा उठाएं गए कदम
1 ) BMC ने शहर में प्रदूषण कंट्रोल के लिए 28 प्वाइंट्स वाले दिशानिर्देश जारी किए थे, जिनका सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
2 ) सभी निर्माण प्रोजेक्ट को रोक गया है I कईं साइट्स को काम रोकने की नोटिक जारी की है I
3 ) नियमों का पालन हो इसके लिए सभी वार्डों में टोटल 94 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें तैनात की गई हैं, जो निर्माण स्थलों की लगातार जांच कर रही हैं.
4 )धूल को कंट्रोल करने के लिए सड़कों की सफाई की जा रही है और पानी की हल्की फुहार छोड़ने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा हैI
5 ) पूरे शहर में लोगों को प्रदूषण के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
मौसम का भी मिला सहयोग
बीएमसी ने बताया कि सुधार के पीछे सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई ही नहीं , बल्कि मौसम मे आएं पॉजिटिव बदलाव ने भी सहयोग दिया, पहले हवा की रफ्तार कम होने के वजह से प्रदूषण एक ही जगह जमा हो रहा था, लेकिन अब हवा की रफ्तार बढ़ गई है, तेज हवा ने प्रदूषण को सहर से दूर ले जाने मे मदद की है I जिससे AQI में गिरावट आई.
GRAP-4 अभी लागू नहीं है
BMC ने यह साफ किया है कि फिलहाल मुंबई पर ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-4 लागू नहीं है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो इसे लागू किया जाएगा I साथ ही प्रशासन ने सभी नागरिकों और प्रोजेक्ट मालिकों से अपील की है , कि वे खुले में कचरा न जलाएं और सभी नियमों का पालन करके शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें.I