लाडली बहनों को एकनाथ शिंदे का एक और तौफा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा महिलाओं के लिए एक नई योजना कि शुरुआत की जाएगी , आपको बता दे की शिंदे ने यह घोषणा राज्य नगर निगम अस्पतालों में महिलाओं की जाँच कैंसर जैसी बीमारियों को लेकर इलाज करवाने का फ़ैसला किया है. कैंसरों से जूंझ रही महिला जिनका कठिन तौर पर सही तरीक़े से इलाज नहीं हो पा रहा उनके लिए ख़ास तौर पर शिंदे ने यस फ़ैसला किया है .

लाडली बहनों को एकनाथ शिंदे का एक और तौफा
Dy. CM Eknath Shinde

Maharashtra : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा महिलाओं के लिए एक नई योजना कि शुरुआत की जाएगी , आपको बता दे की शिंदे ने यह घोषणा राज्य नगर निगम अस्पतालों में महिलाओं की जाँच कैंसर जैसी बीमारियों को लेकर इलाज करवाने का फ़ैसला किया है. कैंसरों से जूंझ रही महिला जिनका कठिन तौर पर सही तरीक़े से इलाज नहीं हो पा रहा उनके लिए ख़ास तौर पर शिंदे ने यस फ़ैसला किया है .

उपमुख्यमंत्री द्वारा यह भी कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री और सचिव राज्यो के स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी दवाईया और बाकी जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराने को कहा .

मंत्रालय में कक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री शिंदे ने ठाणे के अस्पतालों को लेकर जरूरी बातें कही जिसमे कैंसरों से पीड़ित महिलाओं के लिए सभी सुविधाएं दी जाएगी जैसे 500 बिस्तरें जिला अस्पताल में होंगे और महिला अस्पताल के 200 बिस्तरें ख़ास तौर पर होंगी वहीं 
200 बिस्तरों वाले ख़ास तौर पर रेफरिल अस्पताल में होंगी इसी तरह लोगों की सुविधा के लिए कुल 900 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी . सूत्रों के मुताबिक 80 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है और वहीं बाकी के बचे अस्पताल में कुछ कार्य पूरी होने कि उम्मीद है .