National Award Winner List : नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए कई चौंकाने वाले स्टार्स
71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2023 की घोषणा हुई जिसमे बॉलीवुड के अभिनेताओं को अवार्ड ज़रिए सम्मानित किया गया. अगर हम बात करे हमारे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित सुपरस्टार्स की तो उसमे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान यानी कि अभिनेता शाहरुख खान का नाम है दूसरी तरफ़ विक्रांत मेसी और हम एक्ट्रेस की बात करे तो रानी मुखर्जी का नाम इसमें शामिल है.

71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2023 की घोषणा हुई जिसमे बॉलीवुड के अभिनेताओं को अवार्ड ज़रिए सम्मानित किया गया. अगर हम बात करे हमारे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित सुपरस्टार्स की तो उसमे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान यानी कि अभिनेता शाहरुख खान का नाम है दूसरी तरफ़ विक्रांत मेसी और हम एक्ट्रेस की बात करे तो रानी मुखर्जी का नाम इसमें शामिल है.
किंग खान को फ़िल्म ‘जवान' के लिए अवॉर्ड मिला वहीं, '12वीं फ़ेल' के लिए विक्रांत मैसी को यह अवॉर्ड मिला और हम बात करे रानी मुखर्जी की तो उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड 'मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में दमदार अभिनय के लिए सम्मानित किया गया. फिर ‘ कटहल ‘ फ़िल्म को भी नेशनल अवॉर्ड मिला है और इस फ़िल्म में सान्या मल्होत्रा , अनंत जोशी और विजय राज एक अहम किरदार निभाते नज़र आए.
डायरेक्शन की बात करें तो 'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को भी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया , यही नहीं इस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. और मनोरंजक लोकप्रिय का देखा जाए तो वह 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' को बेस्ट पॉपुलर फ़िल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट केटेगरी में नेशनल अवार्ड मिला , वही फ़िल्म का डायरेक्शन करण जौहर ने किया है. और इस फ़िल्म के निर्माता धर्मा प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड हैं. यही नहीं इस फ़िल्म को ढिंढोरा बाजे रे ‘ गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवार्ड प्राप्त हुआ.
नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित और भी और भी फ़िल्म की बात करें तो उसमें ‘ सेम बहादुर ‘ और फ़िल्म ‘ एनिमल ‘ का भी नाम शामिल है. आपको बता दें कि फ़िल्म सेम बहादुर जिसमे विक्की कौशल नज़र आए थे उस फ़िल्म ने पूरे नेशनल अवॉर्ड प्राप्त किये , जैसे की बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और बेस्ट फीचर फ़िल्म प्रमोटिंग नेशनल , सोशल एंड एन्वायरनमेंटल वैल्यूज़ को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
फ़िल्म एनिमल की बात करे तो इस फ़िल्म को बेस्ट साउंड डिज़ाइन के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला , जिसे सचिन सुधाकरण और हरिहरन मुरलीधरन ने डिज़ाइन किया .
बॉलीवुड सुपरस्टार्स को नेशनल अवॉर्ड मिलता देख सभी फैन्स और उनके करीबी बेहद ख़ुश नज़र आ रहे हैं. वही किंग खान ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि "राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार सिर्फ़ एक उपलब्धि नहीं है. और इन्होंने यह भी कहा ; मैं जो करता हूं, उसकी अहमियत है. और शाहरुख खान ने यह भी कहा कि उनका कार्य उन्हें आगे बढ़ने, मेहनत करने और सिनेमा की सेवा करते रहने के लिए कहता है. यह अवॉर्ड मेरे लिए रिमांइडर है कि एक्टिंग सिर्फ़ काम नहीं एक ज़िम्मेदारी है. स्क्रीन पर सच दिखाने की ज़िम्मेदारी है." यह बातें सुन सभी भावुक हो गए और सभी को किंग खान से और भी उम्मीदें बढ़ गई है फ़िल्म इंडस्ट्री को लेकर.