कौन हैं कांग्रेस के युवा बब्बर शेर !
महाराष्ट्र के कांग्रेस पार्टी में एक नए मेम्बर की एंट्री होने जा रही है , आपको बता दे कि कांग्रेस कमेटी में जंबो टीम के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी ने नए युवा प्रमुख को लाने का फ़ैसला किया है .

Maharashtra : महाराष्ट्र के कांग्रेस पार्टी में एक नए मेम्बर की एंट्री होने जा रही है , आपको बता दे कि कांग्रेस कमेटी में जंबो टीम के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी ने नए युवा प्रमुख को लाने का फ़ैसला किया है .
कांग्रेस पार्टी के नए युवा अध्यक्ष की बात करे तो वो है शिवराज मोरे , आपको बता दें पार्टी की और से शिवराज मोरे को महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. राहुल गांधी द्वारा शिवराज मोरे को बब्बर शेर का टैग दिया गया है , कहना है की राहुल गांधी उन्हें अपना बहुत ही खास मानते है इसलिए वे अब बब्बर शेर की तौर पर ही काम करेंगे .
शिवराज मोरे का पार्टी में शामिल होने का ऐलान इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने की है, और वही कांग्रेस की कमान हर्षवर्धन सपकाल के हाथों में हैं. दूसरी बात यह है कि कांग्रेस ने इसी साल जनवरी के आख़िरी में मोरे को प्रदेश युवा कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष भी चुना था. इसलिए पार्टी नेताओं का कहना है कि शिवराज मोरे के काम को देखने और पसंद करने के बाद उन्हें प्रमोशन दिया गया है .
शिवराज मोरे की अगर बात करे तो इससे पहले वे दो बार छात्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. और यही नहीं युवा कांग्रेस के महासचिव और उपाध्यक्ष जैसे पदों पर भी वे चुनाव जीतकर पहुँचे और नाम बनाये . आपको बता दें कि मोरे को दो साल पहले हुए युवा कांग्रेस चुनाव में उन्हें दूसरा सबसे ज़्यादा वोट भी प्राप्त हुआ था.
सतारा जिले के कराड में रहने वाले सबके चहिती शिवराज मोरे यानी कि अब नए नाम से जानने वाले बब्बर शेर ने संगठन के बल पर पूरे महाराष्ट्र में युवा कांग्रेस को मजबूत किया. बताया जा रहा है कि अब पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी ऐसे वक्त पर सौंपी है , जब राज्य में निकाय चुनाव की जल्द शुरुआत होने की संभावना है. वही लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा, लेकिन कहना है कि विधानसभा चुनाव में उसे झटका लगा था. हालाकि अब यह देखना दिलचस्प होगा की शिवराज मोरे का युवा अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी में किस तरह बदलाव लाएगा.