मुंबई के चेंबूर से दिल दहला देने वाली घटना, HIV संक्रमित छह महीने बच्चे को देनी पड़ी अपनी जान की कुर्बानी

मुंबई के चेंबूर इलाके से एक दिल दहला देने वालीं घटना सामने आ रही है, जहां एक मां ने अपने ही 6 महीने के मासूम बच्चे को तकिए से दबाकर हत्या कर दी . ये घटना उस वक़्त हुई जब बच्चा झूले में सो रहा था , फिर बच्चे की हत्या के बाद महिला ने एक और महिला पर चाकू से हमला करने की कोशिश की.

मुंबई के चेंबूर से दिल दहला देने वाली घटना, HIV संक्रमित छह महीने बच्चे को देनी पड़ी अपनी जान की कुर्बानी
Child ,Murder ,HIV Positive

Mumbai : मुंबई के चेंबूर इलाके से एक दिल दहला देने वालीं घटना सामने आ रही है, जहां एक मां ने अपने ही 6 महीने के मासूम बच्चे को तकिए से दबाकर हत्या कर दी . ये घटना उस वक़्त हुई जब बच्चा झूले में सो रहा था , फिर बच्चे की हत्या के बाद महिला ने एक और महिला पर चाकू से हमला करने की कोशिश की. 

दर्दनाक घटना की सूचना जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम को मिली, तब फ़ोरन तिलक नगर पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को हिरासत में लिए पूछताछ जारी कि , हालाकि महिला अपने बच्चे की हत्या तबतक कर चुकी थी . यही नहीं बच्चे की लाश उसके ही घर से बरामद की गई.

पुलिस ने महिला पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वही रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चा HIV संक्रमित था, और महिला भी खुद गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, महिला पहले तीन बार शादी कर चुकी थी, लेकिन सभी पति उसे छोड़ चुके थे. और हाल ही में वह एक और पुरुष के साथ रिश्ते में थी, जिसने प्रेगनेंसी की जानकारी के बाद महिला को छोड़ दिया.

बच्चे को जन्म देने के बाद महिला ने जाना कि मां-बेटे दोनों एक गंभीर बीमारी के शिकार हैं. आपको बता दें कि महिला शिवाजी नगर के बैगनवाड़ी इलाके में अपने माता-पिता और एक विवाहित भाई-बहन के साथ रहती थी. सूत्रों के मुताबिक महिला काफ़ी परेशान रहती थी और उसे अपनी बेरोजगारी, बीमारी, आर्थिक तंगी और इलाज के खर्चों से परेशान होकर ही उसने अपने मासूम की जान ली, यही नहीं इसके बाद वह फिर खुदकुशी की कोशिश से पहले अपनी पुरानी मालकिन पर हमला किया.


हालाकि पुलिस ने महिला को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, उसके बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. और अब पुलिस फिलहाल आगे के जांच कर रही है .