Palghar | Naigaon : बारिश में फंसे परिवार को सोशल मीडिया से मिली राहत !
मुंबई के कांदिवली इलाक़े में रहने वाले छह लोगों को लेकर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. आपको बता दें कि वे छह लोग यानी की एक महिला जो एक काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट हैं और उनका नाम सोनल पारदीवाला हैं वहीं वो अपने पति, अपने दो बच्चे और साथ ही उनके दो दोस्त के साथ वाड़ा से लौट रहे थे.

Palghar | Naigaon : मुंबई के कांदिवली इलाक़े में रहने वाले छह लोगों को लेकर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. आपको बता दें कि वे छह लोग यानी की एक महिला जो एक काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट हैं और उनका नाम सोनल पारदीवाला हैं वहीं वो अपने पति, अपने दो बच्चे और साथ ही उनके दो दोस्त के साथ वाड़ा से लौट रहे थे.
लेकिन भारी बारिश और जलभराव के कारण उनकी गाड़ी को पालघर ज़िले के नायगांव स्थित बापने पुलिस चौकी के पास उन्हें रोक दिया गया क्युकी आगे बढ़ना मुश्किल था बारिश के वजह से . फिर वही वो सभी को क़रीब 4 घंटे फंसे रहना पड़ा एक ही जगह जिससे उन सभी लोगों की हालत ख़राब होते देखी गई जैसे कि बाथरूम कि किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं .
सूत्रों के मुताबिक वो लोग कल यानी कि 19 अगस्त के सुबह 10!बजे के आसपास वाडा से निकले और दोपहर 12 बजे बापने पुलिस चौकी के पास उन्हें रोका गया फिर सोनाली ने चालाकी दिखाई और एक्स (X) अकाउंट पर अपने पूरी घटना जो उनके साथ घटी है उसे @MumbaiPolice को टैग कर मदद कि अपील की .
जिसके बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत सोशल मीडिया विंग से अधिकार क्षेत्र के बाहर मीरा-भायंदर पुलिस के प्रभारी से फोन पर बात कर मदद करने कि अपीली की , फिर वहीं मीरा - भायंदर के पुलिस चौकी से बापने पुलिस चौकी के प्रभारी को ख़बर दी गई जिसके बाद उन्होंने वे छह लोगों को बाथरूम भेजने की अनुमति दी .
बादमे वहीं सीपी देवेन भारती ने मुख्य नियंत्रण कक्ष का दौरा किया , फिर सभी क्षेत्र के पुलिस स्टेशनों को सतर्क रहने का आदेश दिया ताकि यह गलती दुबारा दोहराई न जाए. और लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा मौजूद रहें ताकि कोई भी परेशानी किसी को और ना उठानी पड़े.