पटना के गैंगस्टर चंदन मिश्रा पर गोलियों का बौछार , आख़िर कोन हैं गैंगस्टर का दुश्मन ?

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पटना के गैंगस्टर चंदन मिश्रा पर चली अंधाधुन गोलियां आपको बता दे बीती रात गैंगस्टर पर बार्शी 28 गोलियों जिस वजह से चंदन मिश्रा की मौके पर मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक शूटरों ने गैंगस्टर की हत्या के लिए सुपारी ली थी .

पटना के गैंगस्टर चंदन मिश्रा पर गोलियों का बौछार , आख़िर कोन हैं गैंगस्टर का दुश्मन ?
Gangster Chandan Mishra , Murder

Bihar : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पटना के गैंगस्टर चंदन मिश्रा पर चली अंधाधुन गोलियां आपको बता दे बीती रात गैंगस्टर पर  बार्शी 28 गोलियों जिस वजह से चंदन मिश्रा की मौके पर मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक शूटरों ने गैंगस्टर की हत्या के लिए सुपारी ली थी .

बताया जा रहा है कि गैंगस्टर के शूटर तौसिफ़ बादशाह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है , और पूछताछ के दौरान कई हैरान कर देने वाली बाते गैंगस्टर चंदन मिश्रा के हत्याकांड को लेकर सामने आई है . 

शूटर तौसिफ़ बादशाह ने पुलिस को बताया कि पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने गैंगस्टर को मारने की सुपारी दी थी यही नहीं इस मामले में निशु ख़ान और उसके साथ अन्य शूटर्स शामिल हैं. बताया जा रहा है कि निशु ख़ान ने शेरू सिंह के साथ डील की थी वहीं जेल में बंद शेरू सिंह ने हत्या के बाद पाँच - पाँच लाख रुपये सुपारी के तौर पर देने का वादा किया.

जानकारी के अनुसार तौसिफ़ बादशाह जुंए में 20 लाख रुपये हार गया था और व्ही दूसरी तरफ़ निशु ख़ान की भी पैसों को लेकर स्तिथि काफ़ी ठीक नहीं थी जिस वजह से वे लोगों ने सुपारी लेकर चंदन मिश्रा का  हत्या करने का फ़ैसला किया . उससी दौरान पुलिस ने 10 हथियार बक्सर से मुहैया कराए गए थे वहीं 2-3 चोरी की गई बाइक जैसे अपाचे बाइक , 3 मोबाइल फ़ोन और सिम कार्ड यह सब पुलिस द्वारा बरामद किए गए. 


सूत्रों के मुताबिक जब गैंगस्टर चंदन मिश्रा पर फायरिंग हुई और उसका वीडियो वायरल होता देख शूटर तौसिफ़ बादशाह ने अपना लुक चेंज किया जिससे किसीको भी  भनक तक ना लगे वहीं आज यानी की 24 जुलाई के दिन पुलिस द्वारा तौसिफ़ बादशाह का रिमांड में रहना पूरा हुआ . और इस हत्याकांड में शामिल अभिषेक , बलवंत और रविरंजन के खिलाफ बिहिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. 

जानकारी के अनुसार पटना के पीएमसीएच में बलवंत और रविरंजन का इलाज भी चल रहा है , क्यूंकि पुलिस को जब खबर मिली यह दोनों शूटर्स की तो वे लोगों ने पता लगाया फिर वहीं पुलिस को देख शूटर्स भाग रहे थे जिसमे पुलिस ने इनपर गोलियाँ चलाई .