बुलेट ट्रेन अपडेट को लेकर , सरकार ने दी बड़ी जानकारी
नई दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को लोकसभा में बताया गया की देश में पहली बुलेट ट्रेन कबसे लागू होगी और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि इस परियोजना का पूरा काम दिसंबर 2029 तक पूरा हो जाने की आशा है. काम की योजना पूरी होने के बाद उसे इस्तेमाल करना शुरू किया जाएगा .

नई दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को लोकसभा में बताया गया की देश में पहली बुलेट ट्रेन कबसे लागू होगी और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि इस परियोजना का पूरा काम दिसंबर 2029 तक पूरा हो जाने की आशा है. काम की योजना पूरी होने के बाद उसे इस्तेमाल करना शुरू किया जाएगा . सरकार ने यह भी बताया कि एक लाख आठ हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना का 81 फीसदी हिस्सा जापान की एक कंपनी द्वारा हो रही है. और बाकी के जो भी हिस्से हैं वो मंत्रालय, गुजरात और महाराष्ट्र की सरकारें मिलकर खर्च कर रही हैं. यही नहीं इस साल 30 जून तक इस परियोजना पर 78 हजार 839 करोड़ रुपये खर्च हो चुके थे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में गुजरात के खेड़ा से बीजेपी सांसद देवुसिंह चौहान और गुजरात के ही सूरत से बीजेपी सांसद मुकेश दलाल के कई सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. बीजेपी सांसद द्वारा यह भी बात आई की वे जानना चाहते थे कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की परियोजना की खबर क्या है और कितना काम हुआ ,
इसीके साथ यह भी जानना चाहते थे कि इस रूट पर बुलेट ट्रेन कबसे चलने लगेगी. एक और अपना सवाल रखते हुए पूछा कि इसके लिए कितने का बजट दिया गया है और यहाँ तक बजट का कितना हिस्सा अबतक खर्च हुआ है.
दोनों संसदों का सवाल सुनने के बाद रेल मंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि मुंबई - अहमदाबाद हाई स्पीड रेल यानी की (MAHSR) की जो प्रोजेक्ट है वे कुल 508 किलोमीटर की है. और इस परियोजना पर जापान सरकार की कड़ी मेहनत और उनकी तकनीकी सहायता से काम चल रहा है. जानकारी के अनुसार बुलेट ट्रेन महाराष्ट्र, गुजरात और दादर नगर हवेली से होकर गुजरेगी. इस रूट पर कुल 12 स्टेशन- मुंबई, थाणे, विरार, बोईसर, वापी , बिल्लीमोरा, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती बनाए जाएँगे .