जिससे काँपता था पूरा अंडरवर्ल्ड , आज हुए रिटायर

महाराष्ट्र मुंबई पुलिस के सबसे चर्चित और बहादुर अफसरों में माने जाने वाले सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) दया नायक गुरुवार को पुलिस बल से रिटायर हो गए.

जिससे काँपता था पूरा अंडरवर्ल्ड , आज हुए रिटायर
ACP Daya Nayak , Encounter Specialist

Maharashtra : महाराष्ट्र मुंबई पुलिस के सबसे चर्चित और बहादुर अफसरों में माने जाने वाले सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) दया नायक गुरुवार को पुलिस बल से रिटायर हो गए. आपको बता दें कि दया नायक ने पूरे 30 वर्षों तक मुंबई पुलिस में अपनी सेवा दी यहाँ तक उन्होंने 80 से ज़्यादा खतरनाक गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड अपराधियों का एनकाउंटर कर उन्हें खत्म किया है .

दया नायक के करियर कि शुरुआत की बात करे तो सन 1995 में उन्होंने एक सब-इंस्पेक्टर के रूप में शुरुआत की और यही नहीं नायक को उनकी कड़ी मेहनत, बहादुरी और अपराध के खिलाफ डट कर लड़ने वाले अफ़सरों में से एक माना जाता है. 

रिटायरमेंट से दो दिन पहले उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 के वरिष्ठ निरीक्षक से प्रमोट करके एसीपी बनाया गया था. सूत्रों के अनुसार नायक ने अपने करियर के अंतिम दिनों में भी एक बड़ा ऑपरेशन सक्सेस किए. जैसे की उन्होंने अपनी के साथ मिलकर अंधेरी (पूर्व) के एक होटल से ₹4.05 करोड़ की अमेरिकी हाइड्रोपोनिक कैनाबिस (गांजा) बरामद किए यही नहीं  नायक और उनकी टीम द्वारा तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया .

आपको बता दें कि यह मुंबई कि अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की ज़ब्ती थी . एनकाउंटर  स्पेशलिस्ट ही नहीं बल्कि इनका नाम कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में भी बेहद अहम माना गया है.

नायक ने यहाँ तक के सेलेब्रिटीज़ के भी पप्रॉब्लम्स को सोल्व किए है जैसे की सैफ अली खान पर हुए हमले, और  सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने का केस, और 2021 में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलने जैसे मामले को दया नायक ने सोल्व किया है केस .

अगर हम नायक के बाकी सेवाए महाराष्ट्र को लेकर बात करे तो उन्होंने आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) में भी लंबे समय तक सेवा दी और कई बार उनका महाराष्ट्र को लेकर उनकी कड़ी मेहनत से काफ़ी लोगों को ईर्ष्या भी हुआ करता था,  जिससे वे लोग उनके ट्रांसफर को लेकर अदालत तक पहुँच जाते थे. और उनके वही लोकप्रियता और ईमानदारी का अंदाज़ा लगा कर लोग उन्हें सम्मानित करते हैं .

दया नायक का नाम उन अफसरों में गिना जाता है , जिन्होंने अंडरवर्ल्ड के खौफ को मुंबई से मिटाने में अहम भूमिका निभाई है . और जब वह पुलिस फोर्स से रिटायर हो चुके हैं, उसपर मुंबई पुलिस का कहना है कि नायक के योगदान हमेशा मुंबई पुलिस और शहर की जनता को याद रखेगा .