Malad : एक 8 साल के मासूम बच्चे पर ट्यूशन टीचर ने निकाला अपना गुस्सा
मुंबई के मलाड से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है , जहाँ एक 8 साल के मासूम बच्चे के साथ उसके ही ट्यूशन टीचर ने पनिशमेंट के दौरान बच्चे को किया बुरी तरह घायल .

Mumbai : मुंबई के मलाड से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है , जहाँ एक 8 साल के मासूम बच्चे के साथ उसके ही ट्यूशन टीचर ने पनिशमेंट के दौरान बच्चे को किया बुरी तरह घायल . आपको बता दे कि एक गोरेगांव स्कूल में बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ता है और बच्चे के घर वाले उसे ट्यूशन भेजने के लिए मलाड में स्थित जे. पी . डेक्स बिल्डिंग में एक राजेश्री राठौड़ नाम की महिला जो ट्यूशन क्लासेस चलाती है , वही पर पढ़ने जाया करता था.
सूत्रों के मुताबिक बच्चे की बहन हमेशा की तरह उसे ट्यूशन छोड़ने जाती है , फिर कुछ ही समय ट्यूशन में बच्चे का बिता ही था तभी उसकी टीचर ने बच्चे की बहन को बुला लिया कि आकर इसे ले जाओ फिर तुरंत ही बच्चे की बहन ट्यूशन क्लासेस पहुंचती है और देखती है, कि उसके भाई का बाया हाथ ज़ख़्मी रहता है . उसी दौरान जब बच्चे की बहन पूछती है टीचर से तब टीचर कहती है कुछ नहीं इसका बस नाटक है सब ठीक है .
बच्चे कि बहन फिर उसे ज़ख़्मी हालत में घर ले आती है , फिर बच्चे नहीं सारी बाते अपने पिता के सामने रखी कि कैसे ट्यूशन टीचर ने ख़राब हैंडराइटिंग के लिए बच्चे का हाथ मोमबत्ती से जलाकर घायल किया. फिर तुरंत ही बच्चे को कांदिवली में स्थित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद बच्चे के पिता ने ट्यूशन टीचर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करने के लिए क़ुरार पुलिस स्टेशन पहुंचे.
क़ुरार पुलिस स्टेशन पहुँच बच्चे के पिता ने टीचर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई और सारी बात पुलिस के सामने रखी. फिर पुलिस ने बातें सुन ट्यूशन टीचर के ख़िलाफ़ मासूम बच्चे पर पढ़ाई के दौरान अत्याचार और मोमबत्ती से जलाकर बच्चे को घायल करना यह क़ानून के ख़िलाफ़ है , जिस कारण ट्यूशन टीचर पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आगे की कार्यवाही करने का फ़ैसला किया.