ट्रेन के 3AC कोच में बजा 'फायर अलार्म', जानें क्यों हुआ ऐसा और यात्री पर क्या कार्रवाई हुई!
ट्रेन के 3AC कोच में बजा 'फायर अलार्म', जानें क्यों हुआ ऐसा और यात्री पर क्या कार्रवाई हुई!
3AC Me Fire Alarm Bajne Ka Video: ट्रेन के थर्ड एसी कोच में फायर अलार्म बजने का एक वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर ने फायर अलार्म बजने की वजह भी बताई है,जिसे जानने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि ‘अब तक उस बंदे का फाइन कटा या नहीं?’
ट्रेन के AC कोच में फायर अलार्म बजना कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है। यह एक गंभीर चेतावनी होती है, इस अलार्म को सुनकर लोगों में पैनिक भी फैल सकता है। लेकिन कुछ अस्भय पैसेंजर इन परिस्थितियों की गंभीरता को नहीं समझते और जाने-अनजाने में ऐसी हरकत कर देते हैं। जिससे एक साथ कई जिंदगियां संकट में पड़ सकती है।
वायरल रेडिट पोस्ट में यूजर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ऐसे ही एक वाक्ये के बारे में बताया है। जिसे जानने के बाद अब हर कोई कमेंट सेक्शन में जिस बंदे की वजह से यह फायर अलार्म बजा है, उसके ऊपर ही कार्रवाई की बात पूछ रहे हैं।
@Ok_Speaker_8543 नाम का रेडिट यूजर वीडियो पोस्ट करते हुए बताता है कि वह उस समय ट्रेन नंबर 12768 संतरागाछी नांदेड़ एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। अचानक हमारे 3AC कोच में फायर अलार्म एक्टिवेट हो गया। फिर जांच के बाद मुझे पता लगा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक पैसेंजर ने कोच के अंदर ही सिगरेट जला ली थी और उसके धूंए के चलते अलार्म एक्टिवेट हो गया।
वीडियो में जब फायर अलॉर्म एक्टिवेट होता है तो सायरन बजने लगता है और आवाज आती है कि ‘घबराएं नहीं, कृप्या दरवाजे के माध्यम से निकले, एक बार ट्रेन के रुकने के बाद दरवाजों को इस्तेमाल किया जा सकता है।’ फिर दोबारा यहीं जानकारी अंग्रेजी में रिपीट होती है और 12 सेकंड की यह फुटेज खत्म हो जाती है।
ट्रेन में फायर अलार्म यात्रियों की सुरक्षा के लिए होता है, इसके सिस्टम को जब कही गर्मी, धुआं आग या एक्स्ट्रा हीट का पता चलता है तो यह तुरंत बज जाता है, आइए जानते है कि ट्रेन का फायर अलार्म कब एक्टिवेट होता हैं।
eit-dawres25