मुंबई: love you mumbai अजित पवार के छोटे भाई ने क्यों खरी खोटी सुना दी, चाचा शरद पवार को?

शरद पवार ने अजित पवार को चार बार उप मुख्यमंत्री भी बनाया ,लेकिन अजित पवार यह पूछते रहे कि चाचा शरद पवार ने उनके लिए क्या किया ही है। फिर पवार ने आगे यह कहा कि , किसी भी व्यक्ति को ये नहीं सोचना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति बूढ़ा होने की वजह से कमजोर है।

मुंबई: love you mumbai अजित पवार के छोटे भाई ने क्यों खरी खोटी सुना दी, चाचा शरद पवार को?

मुंबई:  कांग्रेस की पार्टी दो हिस्सों में बंटने से चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार ये दोनो में जंग चलती रहती है। ये दोनो के युद्ध में अजित पवार के छोटे भाई ने उनके ही खिलाफ से मोर्चा खोल दिया है। और सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुई है।, जिसमें यह देखा जा सकता है कि श्रीनिवास के बारामती के पास में कटेवाड़ी में जनसभा को संबोधित करे थे। लेकिन श्रीनिवास ने अपने ही भाई के लिए अजित पवार को नालायक और मानूस जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया। शरद ने अजित पवार को चार बार उप मुख्यमंत्री भी बनाया। इसलिए बुजुर्ग के बारे में बुरा बोलना किसी के लिए भी ठीक नहीं है।

 शरद पवार ने अजित पवार को चार बार उप मुख्यमंत्री भी बनाया ,लेकिन अजित पवार यह पूछते रहे कि चाचा शरद पवार ने उनके लिए क्या किया ही है। फिर पवार ने आगे यह कहा कि , किसी भी व्यक्ति को ये नहीं सोचना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति बूढ़ा होने की वजह से कमजोर है।

 इसलिए अजित के भाई ने तब चाचा की तारीफ भी की कुछ दिनों के पहले ही अजित पवार ने यह कहा था कि शरद पवार को अब रिटायर होकर उन्हे घर पर बैठ जाने चाहिए। अजित पवार की की यह बात सुन कर उनके भाई ने तब कहा कि ऐसे व्यक्ति को घर पर रहने के लिए और यह कहने का साहस कोई कैसे जुटा भी सकता है? मुझे ऐसे लोग पसंद ही नहीं है।