हत्यारों के अकाउंट में पैसे भेजने के लिए मिले थे 50 हजार रुपये, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी नए नए खुलासे कर रहे हैं. ऐसा ही खुलासा इस मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी सुमित वाघ ने किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने नागपुर से सुमित वाघ को गिरफ्तार किया था, वाघ मामले में फरार आरोपी शुभम लोनकर का दोस्त है. आरोपी सुमित वाघ ने पूछताछ में बताया है कि उसने बाबा की हत्या में शामिल आरोपियों को पैसे साजिश रचने की शुरुआत होने के दौरान भेजे थे और इस ट्रांजेक्शन के ऐवज में उसे कमीशन के तौर पर 50 हजार रुपये भी मिले थे. शुभम लोनकर के कहने पर भेजे थे पैसेवाघ ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा किया कि उसने शुभम लोनकर के कहने पर ही जून महीने में उसने आरोपियों को पैसे भेजे थे. शुभम ने उससे दो बार अलग-अलग आरोपियों के बैंक अकाउंट नंबर देकर उस में पैसे भेजने के निर्देश दिए थे. आरोपी वाघ ने दावा किया है कि आरोपियों को पैसे भेजने पर उसे 50 हजार और दूसरे आरोपी सलमान वोहरा (जिसके नाम पर अकाउंट खोला गया था) को 50 हजार रुपये कमीशन के रूप में दिए गए थे. 'जिनके अकाउंट में पैसे डाले उनसे कभी नहीं मिला'आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि जिस समय शुभम लोनकर ने उसे आरोपियों के बैंक अकाउंट में पैसे भेजने को कहा था, उस वक्त वह पुणे में ही मौजूद था. वाघ के मुताबिक जिन आरोपियों के अकाउंट में उसने कर्नाटक बैंक के अकाउंट से पैसा भेजा था, उन्हें वह न कभी मिला था और न ही जानता है. पूछताछ में आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि कर्नाटक बैंक में वोहरा के नाम से खोले गए अकाउंट में करीब 6 लाख रुपये आये थे, जिसमें से उसने तीन लाख रुपये आरोपी हरीश कुमार निषाद के बैंक अकाउंट में, एक लाख रुपये आरोपी रुपेश मोहोल के अकाउंट में और एक लाख रुपये शूटर गुरनैल सिंह के भाई नरेश सिंह के अकाउंट में भेजे थे. शिवकुमार को हथियार खरीदने के लिए दिए दो लाखइसके बाद आरोपी हरीश निषाद के अकाउंट में जो तीन लाख रुपये भेजे गए थे, उसमें से उसने दो लाख रुपये बाद में शूटर धर्मराज कश्यप के भाई अनुराग कश्यप के अकाउंट में भेजे थे और जो बाद में अनुराग ने निकालकर शूटर शिव कुमार गौतम को हथियार लेने के लिए कैश में दिए थे. अज्ञात शख्स ने डाले 6 लाख रुपयेआरोपी वाघ के दावा किया है कि कर्नाटक बैंक के अकाउंट में छह लाख रुपये शुभम के कहने पर किसी अज्ञात शख्स ने डाले थे, जिसे वह नहीं जानता. उसने सिर्फ शुभम के कहने पर दो बार में पैसे अलग अलग अकाउंट में भेजे थे. एक अधिकारी ने बताया कि हम इस मामले में उस शख्स की तलाश कर रहे हैं ,जिसमें छह लाख रुपये कर्नाटक बैंक में जमा किये थे. ये भी पढ़ें एकनाथ शिंदे का CM पद से इस्तीफा, चेहरा अभी तय नहीं, अजित पवार गुट से मांगा समर्थन, 10 बड़ी बातें

हत्यारों के अकाउंट में पैसे भेजने के लिए मिले थे 50 हजार रुपये, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी नए नए खुलासे कर रहे हैं. ऐसा ही खुलासा इस मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी सुमित वाघ ने किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने नागपुर से सुमित वाघ को गिरफ्तार किया था, वाघ मामले में फरार आरोपी शुभम लोनकर का दोस्त है.

आरोपी सुमित वाघ ने पूछताछ में बताया है कि उसने बाबा की हत्या में शामिल आरोपियों को पैसे साजिश रचने की शुरुआत होने के दौरान भेजे थे और इस ट्रांजेक्शन के ऐवज में उसे कमीशन के तौर पर 50 हजार रुपये भी मिले थे.

शुभम लोनकर के कहने पर भेजे थे पैसे
वाघ ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा किया कि उसने शुभम लोनकर के कहने पर ही जून महीने में उसने आरोपियों को पैसे भेजे थे. शुभम ने उससे दो बार अलग-अलग आरोपियों के बैंक अकाउंट नंबर देकर उस में पैसे भेजने के निर्देश दिए थे.

आरोपी वाघ ने दावा किया है कि आरोपियों को पैसे भेजने पर उसे 50 हजार और दूसरे आरोपी सलमान वोहरा (जिसके नाम पर अकाउंट खोला गया था) को 50 हजार रुपये कमीशन के रूप में दिए गए थे.

'जिनके अकाउंट में पैसे डाले उनसे कभी नहीं मिला'
आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि जिस समय शुभम लोनकर ने उसे आरोपियों के बैंक अकाउंट में पैसे भेजने को कहा था, उस वक्त वह पुणे में ही मौजूद था. वाघ के मुताबिक जिन आरोपियों के अकाउंट में उसने कर्नाटक बैंक के अकाउंट से पैसा भेजा था, उन्हें वह न कभी मिला था और न ही जानता है.

पूछताछ में आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि कर्नाटक बैंक में वोहरा के नाम से खोले गए अकाउंट में करीब 6 लाख रुपये आये थे, जिसमें से उसने तीन लाख रुपये आरोपी हरीश कुमार निषाद के बैंक अकाउंट में, एक लाख रुपये आरोपी रुपेश मोहोल के अकाउंट में और एक लाख रुपये शूटर गुरनैल सिंह के भाई नरेश सिंह के अकाउंट में भेजे थे.

शिवकुमार को हथियार खरीदने के लिए दिए दो लाख
इसके बाद आरोपी हरीश निषाद के अकाउंट में जो तीन लाख रुपये भेजे गए थे, उसमें से उसने दो लाख रुपये बाद में शूटर धर्मराज कश्यप के भाई अनुराग कश्यप के अकाउंट में भेजे थे और जो बाद में अनुराग ने निकालकर शूटर शिव कुमार गौतम को हथियार लेने के लिए कैश में दिए थे.

अज्ञात शख्स ने डाले 6 लाख रुपये
आरोपी वाघ के दावा किया है कि कर्नाटक बैंक के अकाउंट में छह लाख रुपये शुभम के कहने पर किसी अज्ञात शख्स ने डाले थे, जिसे वह नहीं जानता. उसने सिर्फ शुभम के कहने पर दो बार में पैसे अलग अलग अकाउंट में भेजे थे. एक अधिकारी ने बताया कि हम इस मामले में उस शख्स की तलाश कर रहे हैं ,जिसमें छह लाख रुपये कर्नाटक बैंक में जमा किये थे.

ये भी पढ़ें

एकनाथ शिंदे का CM पद से इस्तीफा, चेहरा अभी तय नहीं, अजित पवार गुट से मांगा समर्थन, 10 बड़ी बातें