प्रदूषण फैलाने वाले RMC प्लांट को MPCB ने नोटिस जारी किया।
मुंबई, कुर्ला के रिहायशी क्षेत्र के पास स्थित रेडी-मिक्स कंक्रीट ( RMC) प्लांट द्वारा धूल और वायु प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया गया है I इन आरोपों के बाद महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रित बोर्ड (MPCD) ने सख्त कदम उठाए I MPCB अधिकारियों ने स्थल का जांच किया जहां प्रदूषण से जुड़ी गड़बड़ियां पाई गईं I इसके बाद उच्च अधिकारियों को कार्यवाई का प्रस्ताव भेजा गया है I और प्लांट को नोटिस भेजा गया है I
बताया जा रहा है कि, प्लांट संचालक कंपनी ने MPCB को बताया की वें सभी सावधानियों व नियमों का पालन कर रही हैं I हालांकि, मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा की गई शिकायत और वीडियो के आधार पर यह कदम उठाया गया I
कंपनी के तरफ से बताया गया कि पिछले सप्ताह हुई धूल की समस्या सीमेंट बल्कर फीडिंग पाइप मे रिसाव के कारण हुई थी I इस घटना को आकस्मिक घटना बताते हुए कहा गया कि तुरंत पाइप बदला गया और रिसाव रोक दिया गया I MPCB की टीम ने मौके पर जाकर जांच की है I और कानून के तहत आगे की कार्यवाई की जाएगी I