MANREGA LATEST NEWS UPDATE : 125 दिनों की ग्रामीण रोजगार की गारंटी !
MANREGA LATEST NEWS UPDATE लोकसभा ने VB - G RAM G विधेयक 2025 मंजूरी किया है I ( MANREGA ) महात्मा गांंधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की जगह पर ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों की मजदूरी रोजगार की कानूनी मंजूरी दिया गया I इस बिल को पहले पेश करने वाले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसपर विचार व मंजूरी करने को कहा I
लोकसभा ने गुरुवार को( विकसित भारत रोजगार ) और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक 2025 की मंजूरी दियाI जो कि संसद मे चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान MANREGA को एक रोजगार देने की योजना फिर से तयार किया गयाI
कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि जो नया बिल पास हुआ हैI उसका नाम बदलना उचित था इसलिए मैंने उस बिल का नाम बदलने में समर्थन किया I साथ ही उन्होंने विरोधी दल पर आरोप लगाया कि वे सभी महात्मा गांंधी के सिद्धांतों,जैसे ग्रामीण विकास योजना, मजदूरों की सहायता करना, उनके लिए अच्छा - बुरा सोचना इन सभी बातों से दूर हो रही हैं I इसलिए नए नाम के साथ नईं योजना बनना जरूरी था I
कृषि मंत्री ने कहा कि, बापू ( महात्मा गांंधी) हमारे आदर्श हैं और भाजपा के कार्यकर्ता उनके सभी विचारों का सम्मान करती हैं I विपक्ष के पार्टी उनके इन सभी विचारों से दूर जा रही हैं I उन्होंने बताया कि हमने सभी सदस्यों के बातों को सुना पर विपक्ष के दल सिर्फ अपनी ही बातें सुना रहे थे, और दूसरों को नज़र अंदाज़ कर देते हैं I इसे भी एक प्रकार का हिंसा माना जाना चाहिए I
साथ ही उन्होंने बताया कि, नया विधेयक "विकसित भारत "2047 के लक्ष्य को ध्यान रखकर लाया गया है I इस योजना का लक्ष्य है कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक वर्ष में 125 दिनों वाली वेतन की वाला रोजगार उपलब्ध करवाई जाए। ताकि उनका आजीविका में सुधार आए I और उनको आर्थिक रुप से मजबूत बनाई जाए । उनके इस योजना से ग्रामीण विकाश मे भी सहयोग होगा I
बुधवार को सदन में इस विधेयक पर करीब 14 घंटे तक लंबी बहस चल रही थी I विरोधी के दल ने जोर लगा दी की इस मांग को पूरी न किया जाए I बल्कि इसकी जांच करने के लिए स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए I वहीं भाजपा ने इस योजना का समर्थन किया और कहा कि, यह 2047 तक ' विकसित भारत 'के लक्ष्य की तरफ बढ़ने वाला एक बड़ा कदम उठाया गया I
कांग्रेस के नेता के.सी वेणुगोपाल ने भी मीडिया को बताया कि, यह शांति विधेयक और मनरेगा की जगह लेने वाला नया बिल स्थायी समिति को भेजकर गहराई से जांच करवानी चाहिए I
विधेयक के तहत ,सार्वजनिक कार्यों को जल सुरक्षा, मुख्य ग्रामीण, बुनियादी ढांचे , आजीविका से सबंधित योजना और इसमें खाश बात का ध्यान दिया जाए I
कुछ मुख्य योजनाएं
ये सुविधाएं जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान जिसे बाढ़, सुखा, तेज गर्मी, मौसम मे बदलाव को झेल सके I चरम कृषि मौसमों में पर्याप्त मजदूर मिल सकें जिसे कि जब खेती का व्यस्त समय, जैसे फसल की कटाई बोवाई इस समय खेतों में मजदूरों की ज्यादा जरूरत होती है I इस योजना का यह मकसद है की ज्यादा से ज्यादा श्रमिक उपलव्ध करवाना I ग्राम पंचायत की योजना को एक ढांचे मे लाना I प्रत्येक गांवों की अपनी योजना होती है जैसे कि, नेटवर्क, पानी, विजली , नाली इत्यादि अब नये बिल के मुताबिक इन सभी योजनाओं पर कार्य किया जाएगा ताकि गांव का विकाश हो सके I इसके साथ ही इन सभी योजनाओं को पीएम गति से जोड़ा जाएगा I और इन सभी योजनाओं पर जोर देकर सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा I
यह विधेयक ग्रामीण कार्यों को डिजिटल और खुले तरीके से करने का मकसद रखता है I इसके साथ ही प्रत्येक योजना बनाने से लेकर कामों की देख-रेख और धोखाघड़ी को रोकने तक सभी पहलू को डिजिटल मध्यम से किया जाएगा I और AI आधारित सिस्टम शामिल किएं जाएंगे I विधेयक में वयस्क , सदस्य, परिवार ब्लॉक अकुशल, श्रम और विकसित ग्राम पंचायत योजना जैसे भी पहलुओं को तय किया गया है I इसके अलावा भी कानून की निगरानी और सही से लागू करने के लिए केंद्र और राज्यों की ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषदें और संचालन समिति बनाई जाएंगी I
ग्रामीण लोगों के बदलते उम्मीदें और जरूरतों को पुरा करने के लिए अनेकों प्रकार के योजनाओं को लाया जाता है, जैसे कि सड़क, बिजली, पानी इत्यादि लेकिन ये सारी योजनाओं को अलग - अलग विभाग देखते हैं इसलिए यह का बिखरा रहता है I इसलिए अब इन सभी योजानों को एक ही मजबूत सिस्टम मे लाया जाएं और इन सभी ग्रामीण योजनों को जल्द पुरा किया जा सके I
इस योजन के तहत गरीबी व असमानता को कम कर सके इसका लक्ष्य है कि ग्रामीण का विकास एक तय साफ, और मजबूत तरीके से हो सकें I साथ ही यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालें लोगों को रोजगार देने की गारंटी देती है I
आवेदन करने की उम्र
18 साल या उस अधिक का कोई भी भारतीय नागरिक कर सकते हैं I जो गांव मे रहते हो आवेदन के 15 दिनों के भीतर आपको काम मिलने की उम्मीद है I