iPhone की दुनिया में बड़ी क्रांति, Apple हटाएगा डिस्प्ले से हर रुकावट।
iPhone की दुनिया में बड़ी क्रांति, Apple हटाएगा डिस्प्ले से हर रुकावट।
Apple आईफोन की 20वीं सालगिरह को खास बनाने के लिए पूरी तरह नए डिजाइन वाले आईफोन पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी साल 2027 में ऐसा आईफोन लॉन्च कर सकती है, जिसमें न तो नॉच होगा, न होल-पंच और न ही डायनामिक आइलैंड। इस फोन में फ्रंट कैमरा और फेस आईडी के सभी सेंसर डिस्प्ले के अंदर ही दिए जाएंगे। यानी स्क्रीन एक कोने से दूसरे कोने तक फैली होगी और फोन पूरी तरह बेजल-लेस डिजाइन में नजर आएगा।
साल 2027 में पहले आईफोन को लॉन्च हुए 20 साल पूरे हो जाएंगे। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए Apple एक बिल्कुल नए डिजाइन वाला आईफोन लाने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि यह फोन मौजूदा आईफोन मॉडल्स से पूरी तरह अलग होगा। इसमें न तो नॉच होगा, न होल-पंच और न ही डायनामिक आइलैंड दिया जाएगा। यानी फोन के फ्रंट पर एकदम किनारे से किनारे तक फैला हुआ फुल बेजल-लेस डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी आईफोन 18 प्रो सीरीज में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी लाने पर भी काम कर रही है।
Apple ने अपना पहला आईफोन साल 2007 में पेश किया था। साल 2027 में आईफोन को लॉन्च हुए 20 साल पूरे हो जाएंगे। इस खास मौके पर कंपनी एक स्पेशल और यूनिक आईफोन मॉडल लॉन्च कर सकती है।
डिजाइन के लिहाज से यह आईफोन मौजूदा सभी आईफोन से अलग और ज्यादा एडवांस होगा। कुछ ऐसा ही बदलाव 2017 में देखने को मिला था, जब आईफोन के 10 साल पूरे होने पर Apple ने बिल्कुल नए डिजाइन के साथ iPhone X पेश किया था। 20वीं एनिवर्सरी पर भी कंपनी इसी तरह बड़ा डिजाइन बदलाव कर सकती है।
‘द इन्फॉर्मेशन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के इस नए आईफोन में कर्व्ड ग्लास बॉडी देखने को मिल सकती है, जिसमें फ्रंट साइड पर किसी तरह का कटआउट नहीं होगा। यानी कंपनी ऐसा डिस्प्ले तैयार करने पर काम कर रही है, जो पूरी तरह एक किनारे से दूसरे किनारे तक फैला होगा। इसमें न नॉच होगा, न होल-पंच और न ही डायनामिक आइलैंड। इससे यूजर्स को पूरी तरह ऑल-स्क्रीन अनुभव मिलेगा, जैसा अब तक किसी भी दूसरे ब्रांड ने पेश नहीं किया है।
iPhone 18 Pro में डायनामिक आइलैंड देखने को नहीं मिलेगा। इससे पहले Apple साल 2026 में iPhone 18 सीरीज लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज के iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि फेस आईडी के सेंसर स्क्रीन के नीचे होंगे, जबकि फ्रंट कैमरा भी डिस्प्ले के अंदर ही फिट किया जाएगा।
iPhone 18 Pro सीरीज के कैमरा सिस्टम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके कम से कम एक रियर कैमरा में मैकेनिकल आइरिस दिया जाएगा, जिससे वेरिएबल अपर्चर का सपोर्ट मिलेगा। एनालिस्ट मिंग-ची कुओ का कहना है कि 48MP का मेन कैमरा एडजस्टेबल अपर्चर के साथ आ सकता है।
फिलहाल प्रो आईफोन में फिक्स्ड अपर्चर होता है, जिससे यूजर्स को डेप्थ ऑफ फील्ड पर ज्यादा कंट्रोल नहीं मिल पाता। वेरिएबल अपर्चर की मदद से बैकग्राउंड ब्लर और लाइट इनटेक को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकेगा। हालांकि, स्मार्टफोन में छोटे सेंसर साइज की वजह से इसका असर कुछ हद तक सीमित रह सकता है।
eit-dawres25