खुशखबरी! अब कैश का झंझट खत्म, ट्रेन में होगा ATM
भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नई सुविधा 'एटीएम ऑन व्हील्स' प्रदान की हैं I फिलहाल यह सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू की है, यह प्रयोग सफल होने पर कईं लंबी दूरी तय करने वाले ट्रेनों में भी यह सुविधा प्रारंभ की जा सकती है I भारतीय रेल्वे ने यात्रियों के लिए ऐसी सुविधा प्रदान की है, जो पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा I यह सुविधा लंबी सफर वाली ट्रेनों में की जाएगी, यानी अब कैश लेकर चलना नही पड़ेगा I जब जरूरत हो ATM से कैश निकाला जा सकता है I
भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नई सुविधा 'एटीएम ऑन व्हील्स' प्रदान की हैं I फिलहाल यह सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू की है, यह प्रयोग सफल होने पर कईं लंबी दूरी तय करने वाले ट्रेनों में भी यह सुविधा प्रारंभ की जा सकती है I भारतीय रेल्वे ने यात्रियों के लिए ऐसी सुविधा प्रदान की है, जो पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा I यह सुविधा लंबी सफर वाली ट्रेनों में की जाएगी, यानी अब कैश लेकर चलना नही पड़ेगा I जब जरूरत हो ATM से कैश निकाला जा सकता है I
कैश की परेशानी हुईं खत्म !
यदि किसी यात्री को सफर करते समय कैश की जरूरत पड़े तो अब उस यात्री को भटकना नही पड़ेगा I क्योंकि उनके साथ हमेशा ATM होगा फिलहाल ट्रायल पर शुरू कर रहा है। महाराष्ट्र में मनमाड से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में यह एटीएम की सुविधा शुरू की जा चुकी है। ट्रेन में एटीएम लगाने से यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी, साथ ही रेलवे को किराये से अलग आमदनी भी होगी I यह प्रयोग सफल होने के पश्चात अन्य ट्रेनों मे भी यह सुवधा दिया जायेगा I रेल्वे के मुताबिक अगले चरण में लंबी दूरी की ट्रेनों विक्रमशिला एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस आदि में सबसे पहले एटीएम की सुविधा शुरू की जाएगी। इस सुविधा को ' एटीएम ऑन व्हील्स ' के नाम से जाना जा रहा है I
“मिनी पेंट्री की जगह पर लगाई जाएगी ATM
ट्रेन मे एटीएम उस मिनी पेंट्री में लगाए जाएंगे जो बोगी के अंतिम हिस्से में होती है Iयानी मिनी पेंट्री में परिवर्तन करके वहां रबर पैड पर नट-बोल्ट के जरिए एटीएम को स्थापित कर दिया जाएगा। रबर पैड के कारण एटीएम में कंपन नही होगा। इसके साथ उस स्थान पर दो अग्निशमन यंत्र भी लगाए जाएंगे। ट्रेनों मे लगाए जाने वाले ATM को सुरक्षित करने के लिए उसे शटर से कवर भी किया जाएगा I अभी यह सारी सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस मे दी गई हैं I रेल्वे द्वारा यह प्रक्रिया सफल होने की उम्मीद जताई जा रही है I