CM पद को लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले का तंज, 'एकनाथ शिंदे के मुंह की जलेबी...'
Nana Patole On Eknath Shinde: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में महायुति में सीएम पद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के मुंह के जलेबी छीन गई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महायुति में सीएम के चेहरे को लेकर बहुत झगड़ा है. कांग्रेस नेता ने कहा, ''सीएम चेहरे को लेकर लोग हमारा झगड़ा दिखाते थे लेकिन सीएम फेस को लेकर सबसे ज्यादा झगड़ा महायुति में है. महाराष्ट्र में बीजेपी का कार्यकर्ता कुछ भी कहे पर होगा वही जो दिल्ली में बैठे उनके दो नेता चाहते हैं. एकनाथ शिंदे जी को दुख बहुत है, ऐसे में अब निराश होकर ही वो बात करेंगे. वह शुरुआत से कह रहे हैं कि उनके नाम और काम पर यह चुनाव जीता गया है लेकिन अब देखिए क्या हो रहा है.'' बता दें कि शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार (27 नवंबर) को साफ-साफ कहा है कि बीजेपी जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगी, वो उसके साथ रहेंगे और किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं होगी. EVM को लेकर क्या बोले नाना पटोले? जब उनसे पूछा गया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में और उससे पहले हुए लोकसभा में EVM पर सवाल नहीं खड़ा किया गया लेकिन महाराष्ट्र में हारने पर क्यों सवाल किए जा रहे हैं? इस प्रश्न पर गुस्साए नाना पटोले ने कहा, ''आप का सवाल ही अलग है. जब जनता EVM पर सवाल करेगी तब ही आंदोलन होगा न. जब तक मित्र नहीं तय करेंगे यहां कुछ नहीं होता है. मित्र ही बताएंगे राज्य का क्या होगा?'' देशभर में कांग्रेस सिग्नेचर कैंपेन चलाएगी- नाना पटोले नाना पटोले ने आगे कहा, ''दो दिन बाद कांग्रेस देशभर में सिग्नेचर कैंपेन शुरू करेगी. करोड़ों जनता का हस्ताक्षर हम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, CJI और इलेक्शन कमीशन को देंगे. जनता का ऐसा कहना है कि उन्होंने वोट किसी को दिया और जीत कर कोई और आया. वोट किसी और को मिला. इसी को लेकर हमारा कैंपेन हमारी मुहिम चलेगी.'' महाराष्ट्र में MVA और महायुति को कितनी सीटें मिलीं? बता दें कि महाराष्ट्र में हालिया विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. इस गठबंधन को महज 46 सीटों पर जीत मिली. एमवीए के घटक कांग्रेस को 16, उद्धव गुट को 20 और शरद पवार गुट की एनसीपी (एसपी) को 10 सीटें मिलीं. वहीं, महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीट पर जीत दर्ज की. ये भी पढ़ें: अजित पवार और BJP के सामने सरेंडर क्यों हो गए एकनाथ शिंदे? जानें बड़ी वजह
Nana Patole On Eknath Shinde: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में महायुति में सीएम पद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के मुंह के जलेबी छीन गई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महायुति में सीएम के चेहरे को लेकर बहुत झगड़ा है.
कांग्रेस नेता ने कहा, ''सीएम चेहरे को लेकर लोग हमारा झगड़ा दिखाते थे लेकिन सीएम फेस को लेकर सबसे ज्यादा झगड़ा महायुति में है. महाराष्ट्र में बीजेपी का कार्यकर्ता कुछ भी कहे पर होगा वही जो दिल्ली में बैठे उनके दो नेता चाहते हैं. एकनाथ शिंदे जी को दुख बहुत है, ऐसे में अब निराश होकर ही वो बात करेंगे. वह शुरुआत से कह रहे हैं कि उनके नाम और काम पर यह चुनाव जीता गया है लेकिन अब देखिए क्या हो रहा है.''
बता दें कि शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार (27 नवंबर) को साफ-साफ कहा है कि बीजेपी जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगी, वो उसके साथ रहेंगे और किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं होगी.
EVM को लेकर क्या बोले नाना पटोले?
जब उनसे पूछा गया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में और उससे पहले हुए लोकसभा में EVM पर सवाल नहीं खड़ा किया गया लेकिन महाराष्ट्र में हारने पर क्यों सवाल किए जा रहे हैं? इस प्रश्न पर गुस्साए नाना पटोले ने कहा, ''आप का सवाल ही अलग है. जब जनता EVM पर सवाल करेगी तब ही आंदोलन होगा न. जब तक मित्र नहीं तय करेंगे यहां कुछ नहीं होता है. मित्र ही बताएंगे राज्य का क्या होगा?''
देशभर में कांग्रेस सिग्नेचर कैंपेन चलाएगी- नाना पटोले
नाना पटोले ने आगे कहा, ''दो दिन बाद कांग्रेस देशभर में सिग्नेचर कैंपेन शुरू करेगी. करोड़ों जनता का हस्ताक्षर हम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, CJI और इलेक्शन कमीशन को देंगे. जनता का ऐसा कहना है कि उन्होंने वोट किसी को दिया और जीत कर कोई और आया. वोट किसी और को मिला. इसी को लेकर हमारा कैंपेन हमारी मुहिम चलेगी.''
महाराष्ट्र में MVA और महायुति को कितनी सीटें मिलीं?
बता दें कि महाराष्ट्र में हालिया विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. इस गठबंधन को महज 46 सीटों पर जीत मिली. एमवीए के घटक कांग्रेस को 16, उद्धव गुट को 20 और शरद पवार गुट की एनसीपी (एसपी) को 10 सीटें मिलीं. वहीं, महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीट पर जीत दर्ज की.