क्या एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनेंगे या बेटे को बनाएंगे? जानें सबसे बड़े सवाल का जवाब
महाराष्ट्र में बीजेपी का ही सीएम होगा ये तस्वीर साफ हो गई है. शिवसेना प्रमुख और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने दो-तीन दिनों के 'मौन' के बाद इसकी घोषणा कर दी कि बीजेपी जिसे सीएम बनाएगी वो उन्हें मंजूर होगा. उनके इस बयान के बाद से कयासों का दौर खत्म हो गया. मैं नाराज नहीं, सीएम पद की कोई लालसा नहीं- एकनाथ शिंदे एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो बिल्कुल नाराज नहीं है. अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वो आगे भी महाराष्ट्र के लोगों के विकास के लिए मिलकर काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनके मन में मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है. क्या एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम? लेकिन अब सवाल ये है कि क्या एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे? सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम के लिए शिंदे को ऑफर किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, अगर शिंदे डिप्टी सीएम बनते हैं तो शिवसेना की ये कोशिश होगी कि उसके कोटे के नेताओं को अहम मंत्रालय मिले. इसमें गृह मंत्रालय और पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग शामिल हैं. तीन दिनों तक शिंदे के मौन रहने के पीछे की रणनीति भी यही है कि शिवसेना को सरकार में बड़े पद मिले. क्या उनके बेटे का नाम भी रेस में? सवाल ये है कि क्या खुद की जगह शिंदे अपने बेटे श्रीकांत शिंदे का नाम आगे करेंगे? सूत्रों की मानें तो इसकी संभावना बहुत कम है. श्रीकांत शिंदे कल्याण सीट से सांसद हैं. मंत्री बनने के बाद उन्हें विधनसभा या विधान परिषद की सदस्यता लेनी पड़ेगी. इसके लिए उपचुनाव कराने जरूरी हो जाएंगे. वो कल्याण सीट छोड़ते हैं तो वहां भी लोकसभा उपचुनाव होगा. फिर पार्टी को उस सीट पर जीत के लिए मेहनत करना पड़ेगा. लोकसभा चुनावों में महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन बढ़िया था. CM पद को लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले का तंज, 'एकनाथ शिंदे के मुंह की जलेबी...'
महाराष्ट्र में बीजेपी का ही सीएम होगा ये तस्वीर साफ हो गई है. शिवसेना प्रमुख और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने दो-तीन दिनों के 'मौन' के बाद इसकी घोषणा कर दी कि बीजेपी जिसे सीएम बनाएगी वो उन्हें मंजूर होगा. उनके इस बयान के बाद से कयासों का दौर खत्म हो गया.
मैं नाराज नहीं, सीएम पद की कोई लालसा नहीं- एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो बिल्कुल नाराज नहीं है. अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वो आगे भी महाराष्ट्र के लोगों के विकास के लिए मिलकर काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनके मन में मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है.
क्या एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम?
लेकिन अब सवाल ये है कि क्या एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे? सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम के लिए शिंदे को ऑफर किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, अगर शिंदे डिप्टी सीएम बनते हैं तो शिवसेना की ये कोशिश होगी कि उसके कोटे के नेताओं को अहम मंत्रालय मिले. इसमें गृह मंत्रालय और पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग शामिल हैं. तीन दिनों तक शिंदे के मौन रहने के पीछे की रणनीति भी यही है कि शिवसेना को सरकार में बड़े पद मिले.
क्या उनके बेटे का नाम भी रेस में?
सवाल ये है कि क्या खुद की जगह शिंदे अपने बेटे श्रीकांत शिंदे का नाम आगे करेंगे? सूत्रों की मानें तो इसकी संभावना बहुत कम है. श्रीकांत शिंदे कल्याण सीट से सांसद हैं. मंत्री बनने के बाद उन्हें विधनसभा या विधान परिषद की सदस्यता लेनी पड़ेगी. इसके लिए उपचुनाव कराने जरूरी हो जाएंगे. वो कल्याण सीट छोड़ते हैं तो वहां भी लोकसभा उपचुनाव होगा. फिर पार्टी को उस सीट पर जीत के लिए मेहनत करना पड़ेगा. लोकसभा चुनावों में महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन बढ़िया था.