Coolie vs War 2 Box office Collection : साउथ के दो स्टारों में छिड़ी जंग, कुली ने मारी बाजी !

बॉलीवुड और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikanth ) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म कुली ( Coolie ) को लेकर सुर्खियों में हैं , आपको बता दें कि उनकी यह फ़िल्म लोगों को बेहद पसंद नहीं बल्कि रजनीकांत (Rajinikanth ) का स्टाइल और एक्शन से भी लोग उनके दीवाने हैं , और यही वजह है जो लोगों को उनकी फ़िल्म देखने पर मजबूर करदी हैं .

Coolie vs War 2 Box office Collection : साउथ के दो स्टारों में छिड़ी जंग, कुली ने मारी बाजी !
Coolie vs War 2 Box office Collection , Bollywood, South , Industry , Films, Superstars , Rajinikanth , Hrithik Roshan , JR . NTR

Coolie vs War 2 Box office Collection : बॉलीवुड और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत  ( Rajinikanth ) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म कुली ( Coolie )  को लेकर सुर्खियों में हैं , आपको बता दें कि उनकी यह फ़िल्म लोगों को बेहद पसंद नहीं बल्कि रजनीकांत (Rajinikanth ) का स्टाइल और एक्शन से भी लोग उनके दीवाने हैं , और यही वजह है जो लोगों को उनकी फ़िल्म देखने पर मजबूर करदी हैं .

फ़िल्म कुली बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत तेज़ी से चल रही है फैन्स अपना समय निकाल कर रजनीकांत कि फ़िल्म देखने जा रहे हैं. सिर्फ़ भारत ही नहीं फ़िल्म कुली और सबके फेवरेट रजनीकांत के चर्चे पूरे वर्ल्डवाइड पर हैं , 74 कि उम्र में भी रजनीकांत का जोश कम नहीं हुआ वही पहले वाले अंदाज़ अभी भी देखने को मिल रहा हैं. 

14 अगस्त को रिलीज़ हुई फ़िल्म कुली को बस चार ही दिन हुए और  इसके कलेक्शन भी काफ़ी बढ़ते नज़र आ रहे हैं. बात करें हम वॉर 2 कि 14 अगस्त को रिलीज़ ही रिलीज़ हुई थी जिसमे बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और साउथ सुपरस्टार जेआर एनटीआर ( JR NTR ) एक साथ में काम करते नज़र आए. 

फ़िल्म वॉर 2 ( War 2 ) को रजनीकांत कि फ़िल्म कुली ( Coolie )  पीछे करदी , दोनों फ़िल्में वैसे एक्शन से भरी है लेकिन रजनीकांत कि बात ही अलग है, वही सूत्रों के मुताबिक वर्ल्डवाइड फ़िल्म कुली 385 करोड़ तक का कलेक्शन कर चुकी हैं और हम अगर फ़िल्म वॉर 2 के कलेक्शन कि बात करें तो फ़िल्म ने चार दिनों में अब तक कुल कलेक्शन 260 करोड़ तक की है. 

हालाकि दोनों फ़िल्म ही फ़िल्म को रिलीज़ हुए चार ही दिन बीतें है अब वहीं आगे चलकर देखना दिलचस्प यह होगा कि किस फ़िल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक किया जैसे कि दोनों फ़िल्में 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.