कांदिवली में फैक्ट्री में लगी आग, हालात काबू में!

कांदिवली में फैक्ट्री में लगी आग, हालात काबू में!
Fire breaks out at a factory in Kandivali, situation under control!

मुंबई, इस पूरी घटना की जानकारी मुंबई फ़ायर ब्रिगेड को दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर दिया गया I आग ग्राउंड प्लस के एक मंजिला इमारत के भूतल पर लगी, जो केवल इलेक्ट्रिक वायरिंग, इंस्टॉलेशन और पेंट तक सीमित रही। आग से करीब 3,000 वर्ग फुट क्षेत्र प्रभावित हुआ है I

अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, मंगलवार को दोपहर के समय कांदिवली पश्चिम के चारकोप इलाकें में परफेक्ट पेपर कॉर्न कंपनी में आग लग गईं I इस घटना की सूचना बीएमसी के मुंबई फायर ब्रिगेड को दिया गया I आग जो इंस्टॉलेशन और पेंट तक सीमित रही, जिससे ग्राउंड 1- मंजिला इमारत के भूतल पर करीब 3,000 वर्ग फुट क्षेत्र प्रभावित हुआ।

परिसर के अंदर धुआं उठने की सूचना मिली फायर ब्रिगेड की टिम मौके पर पहुंची और इस आग को लेवल - 1 घोषित किया गया I 

एमएफबी, पुलिस, अदाणी पावर, 108 एम्बुलेंस और वार्ड स्टाफ समेत विभिन्न विभागों की टीमें मौके पर तैनात की गईं। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है।