मुंबई के यात्रियों के लिए खुशखबर! 

मुंबई के यात्रियों के लिए खुशखबर! 
Good news for Mumbai commuters!

अब विरार-डहाणू रूट पर दौड़ेंगी 15 डब्बो वाली लोकल ट्रेन! साथ ही मेट्रो-3 की दामों मे हुई कटौती ! मुंबई में लोकल ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबर है I विरार- डहाणू के बीच चलने वाले लोकल ट्रेनों के डब्बों को बढ़ाया जाएगा I वही मेट्रो-3 में सफर करने वाले के लिए भी एक राहत की खबर है , मेट्रो टिकट का जो दाम है उनमें कमी दर्ज की गई है I आने वाले नये सालों मे पहली बार विरार- डहाणू के रूट मे 15 डब्बों वाली ट्रनें शुरू हो रही हैं I इस रूट पर  बढ़ती आवादी को देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया , रोजाना बढ़ रही भीड़ से यात्रियों को कठिनाई हो रही थी I इसलिए ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट ने बोर्ड को लेटर भेजा है l लेटर अप्रूव होते ही विरार-डहाणू के बीच चलने वाली ट्रेन 12 डब्बों वाली बदल कर  15 डब्बों वाली करने का फैसला लिया है I शुरुआती दौड़ मे 15 डब्बों वाली 6 लोकल सर्विस प्रदान करेगी, उसके बाद एक्स्प्रेस ट्रेनों के  टाइमटेवल को बदला जायेगा जिससे कोई बाधा उत्तपन नही होगी यह कार्य 1 जनवरी से लागू किया जायेगा I 

चर्चगेट से विरार तक ट्रेनों मे होंगे बदलाव 

चर्चगेट से विरार जाने वाली 12 डब्बों की ट्रेनों को  बढ़ाया जायेगा I  
जानकारी के अनुसार, जनवरी 2026 तक पश्चिम रेलवे को एक नई एसी रेक मिल सकती है।

मेट्रो -3 मे यात्रियों के लिए होगा आसान सफर 

मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) ने पहली बार मेट्रो-3 के यात्रियों के लिए 'मेट्रो कनेक्ट-3' ऐप के जरिए डिस्काउंटेड देने की सुविधा शुरू की है, जिससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों का खर्चो मे बचत आयेगी और बेझिझक सफर कर पाएंगे। नई योजना के तहत 60-ट्रिप पास पर 15% और 45-ट्रिप पास पर 10% की छूट दी जाएगी। यह ऑफर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो रोज ऑफिस या काम पर आने-जाने के लिए मेट्रो पर निर्भर हैं। मेट्रो-3 में रोजाना करीब 1.5 लाख यात्री यातायात करते हैं। ऐसे में यह योजना बड़ी संख्या में यात्रियों को आर्थिक राहत देगी और अधिक लोगों को मेट्रो का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। मंथली पास में डिस्काउंट से और भी यात्री मेट्रो-3 का चयन यात्रा के लिए कर सकते हैं।

वीकेंड मे यात्रियों को मिलेगा राहत ! 

शनिवार और रविवार को पालघर और दहारु रूट पर बड़ी संख्या में यात्री घूमने और छुटियाँ मनाने के लिए आते हैं । ऐसे में 15 डिब्बों की लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देगी और आम लोगों को भी काफी राहत मिलेगा। बढ़ाए गए कोचों के कारण भीड़ कम होगी, यात्रियों का सफर अधिक आरामदायक होगा और वीकेंड पर यात्रा का अनुभव बेहतर बनेगा।